Devon Conway: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की पहले टेस्ट में शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आगाज 2 जून से हुआ है. आज इस मुकाबले का दूसरा ही दिन है और कीवी टीम ने पहले ही दिन अंग्रेजों के सामने आसानी से घुटने टेक दिए. महज 132 रन बनाकर केन विलियमसन की टीम पारी में ढे़र हो गई.
आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से गदर मचाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का भी बल्ला नहीं चला. महज 3 रन बनाकर वो ब्रॉड के शिकार बन गए. उन्हें इस तरह आउट होते देख डेविड वॉर्नर ने मजे लिए हैं.
कॉन्वे के आउट होने पर वॉर्नर ने लिए मजे
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कप्तान केन विलियमसन ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा था. लेकिन, कॉनवे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद फेंकी और इस गेंद पर उन्होंने बल्ला अड़ा दिया और ये गेंद सीधा जॉनी बेयरस्टो के हाथों में चली गई. अब इस गहरे जख्म पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नमक छिड़कने का काम किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं.'
दरअसल स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को आउट होते देख इसलिए डेविड वॉर्नर का दुख छलक पड़ा है. क्योंकि उनका भी रिकॉर्ड इस अंग्रेजी गेंदबाज के खिलाफ बेहद खराब रहा है. साल 2019 के एशेज सीरीज में ब्रॉड ने वॉर्नर को 10 में से 7 बार अपना शिकार बनाया था. उस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने सिर्फ 95 रन बनाए थे.
वॉर्नर को लेकर ब्रॉड ने दिया था ये बयान
इस सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस सीरीज के दौरान हालात और समय ने उन्हें इस ओपनर के खिलाफ एक आदर्श मंच दिया था. उन्होंने अपने बयान में कबूला था कि,
'मैं भाग्यशाली रहा कि इंग्लैंड में गर्मियों के सीजन में नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर पाया. शायद विश्व कप के कारण पिच ड्राई हो गई थी. मैं तरोताजा और एक्साइटेड था क्योंकि यह गर्मियों में मेरा पहला इंटरनेशनल असाइनमेंट था.'