99 के स्कोर पर OUT होने के बाद भी दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए David Warner, पूरे किए 16000 इंटरनेशनल रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी लगाकर दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में किंग कोहली को छोड़ा पीछे

कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज David Warner का बल्ला आईपीएल 2022 से ही आग उगलता हुआ नजर आ रहा हैं। उन्होंने अभी तक अपनी इस विस्फोटक फॉर्म को बरकरार रखा हुआ है। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए रन बनना के बाद अब वॉर्नर अपनी नेशनल टीम के लिए विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में खेलते हुए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लिए हैं।

David Warner ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 16000 रन

David Warner David Warner

श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने चौथे मैच में दमदार पारी खेली।

उनके 99 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर कंगारू टीम ने जीत की तरफ कदम रख ही दिया था, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी ने उन्हें आउट कर मैच में वापस अपना दबदबा कायम किया। इस मैच में वॉर्नर महज एक रन से शतक लगाने से चुके। हालांकि इस मैच में 62 रन बनाते ही वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  16000 रन पूरे कर लिए। इस मैच से पहले वॉर्नर के खाते में 15938 रन थे।

David Warner ने की पोंटिंग-स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री

David Warner

16000 रन बनाने के बाद वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए 16000 रनों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 559 मैचों में 27368 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में 16000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव वॉ (18496), एलन बॉर्डर (17698), माइकल क्लार्क (17112) और मार्क वॉ (16529) का नाम शामिल है।

ऐसा रहा AUS vs SL 4th ODI मैच

Sri lanka end 30 year wait for odi series win at home vs australia after charith asalanka century

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने सारे विकेट गंवा कर ऑस्ट्रेलिया को 258 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम को डेविड ने 99 रनों की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 254 रन पर सिमट गई।

david warner AUS vs SL