पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान, शिखर धवन को करेगा रिप्लेस, जिता चुका है IPL खिताब 

author-image
Nishant Kumar
New Update
David Warner, Punjab Kings, IPL 2025, Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास लिया है। उनके संन्यास के बाद पंजाब किंग्स को अगले सीजन के लिए एक दमदार बल्लेबाज और कप्तान की तलाश है। इसी कड़ी में पंजाब की कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक एक अनुभवी आईपीएल विजेता कप्तान पंजाब की कमान संभाल सकता है और धवन की जगह टीम में बल्लेबाजी भी कर सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

पंजाब किंग्स को मिला Shikhar Dhawan का रिप्लेसमेंट

बता दें कि पंजाब किंग्स के पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं। ऐसे में पंजाब ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को कोच नियुक्त किया। वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग संभाल चुके हैं।

उन्होंने 7 साल तक दिल्ली की कोचिंग संभाली है। वे दिल्ली को एक बार फाइनल में भी ले जा चुके हैं। ऐसे में पंजाब को भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन पोंटिंग की पहली जिम्मेदारी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिप्लेसमेंट तलाशना है।

डेविड वॉर्नर को शामिल किया जा सकता है

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर के रूप में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वॉर्नर दिल्ली से रिलीज होने के बाद पंजाब जाने वाले हैं।

इसकी सीधी वजह रिकी पोंटिंग से उनका ऑस्ट्रेलियाई कनेक्शन है। वॉर्नर की बात करें तो वे फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। लेकिन टीम द्वारा उन्हें रिटेन किए जाने की संभावना बेहद कम है।

दिल्ली कैपिटल्स वॉर्नर को रिटेन नहीं करेगी

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबर चर्चा में थी कि बीसीसीआई सभी 10 टीमों को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देने जा रही है। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पांच खिलाड़ियों में कितने भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई सिर्फ 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने का अनुमान देने जा रही है।

कुछ दिन पहले आई क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में अपने पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखेगी। जैक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ओवरसीज में हो सकते हैं। ऐसे में वॉर्नर को रिटेन नहीं किया जाएगा। ऐसे में पंजाब के पास वॉर्नर को लेने का पूरा मौका है। साथ ही वे धवन (Shikhar Dhawan) के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में वापसी करेगा ये बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने IPL 2025 से पहले पोस्ट कर चौंकाया, DC छोड़ फिर पुरानी टीम में करेंगे वापसी!

shikhar dhawan david warner PUNJAB KINGS IPL 2025