ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक शैली के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल में खूब नाम कमाया है. वॉर्नर के पास आईपीएल का काफी तजुर्बा है. साथ ही उनको भारत में काफी प्यार भी मिलता है. पिछले कई साल से वॉर्नर आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. लेकिन वॉर्नर के एक खराब सीज़न की वजह से हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिटेन नहीं किया. जिसके चलते वॉर्नर आगामी मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे. ऐसे में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.
आईपीएल को लेकर David Warner ने दिया बड़ा बयान
आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल के संबंध में कहा है कि आईपीएल विश्व का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल से काफी हेल्प भी मिलती है जब वे भारत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली के पॉडकास्ट में डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के संदर्भ में कहा कि, "जब मैं भारत जाता हूं, तो मैं इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट खेलने के रूप में देखता हूं। लेकिन साथ ही मुझे इससे बहुत अभ्यास और सैटिस्फेक्शन मिलती है जब मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारतीय दौरे पर जाता हूं, चाहें फिर वो टेस्ट हो या वनडे."
वहीं अगर डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो, वॉर्नर ने अपने पूरे आईपीएल करियर में अब तक 150 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 41.६० की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 5449 रन जड़े हैं. इसके अलावा वॉर्नर ने आईपीएल में 50 अर्धशतक और 04 शतक भी जड़ रखे हैं. आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन गज़ब का रहा है.
भारत में मिलता है वॉर्नर परिवार को खूब प्यार
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ब्रेट ली के पॉडकास्ट पर इस बात का भी ज़िक्र किया था कि भारत के लोग बहुत ही अच्छे होते हैं और तकरीबन एक दशक से वहां के लोग मेरा और मेरी फॅमिली का बहुत ही अच्छे से स्वागत करते हैं.
डेविड वॉर्नर ने कहा, "मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में हर कोई कितना विनम्र है। उन्होंने मेरे परिवार का और ज़ाहिर तौर पर मेरा खुले हाथों से पिछले एक दशक से स्वागत किया है.”
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस ताबरतोड़ बल्लेबाज़ ने यह भी कहा कि उन्हें भारत में लोगों से मिलना काफी पसंद है. भारत के लोगों ने उन्हें हमेशा खूब प्यार दिया है. भारत के लोकल्स के साथ घुलना मिलना डेविड वॉर्नर को काफी पसंद है .
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, कि "मुझे बाहर जाना और वहां लोगों से मिलना अच्छा लगता है. मुझे पता है कि यह कई बार सुरक्षा जोखिम हो सकता है क्योंकि हम थोड़ी भीड़ बना सकते हैं. मुझे स्थानीय लोगों के साथ घुलना-मिलना बहुत पसंद है. उन्होंने मुझे इतना कुछ दिया है। मुझे लगता है कि हम भारत के बहुत कर्जदार हैं. मुझे क्रिकेट के साथ उनके कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना अच्छा लगता है."