VIDEO: 2 महीने बाद घर पहुंचे डेविड वॉर्नर, तो बेटियों ने कुछ इस तरह किया स्वागत

author-image
Sonam Gupta
New Update
David Warner

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घर वापस लौट जाने का आदेश दे दिया था। सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच गए थे और अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मालद्वीप से होते हुए आखिरकार अपने घर पहुंच गए हैं। असल में मालद्वीप से खिलाड़ी सिडनी पहुंचे थे, जहां उन्हें 14 दिन होटल के कमरों में खुद को सख्त क्वारेंटीन में रखना पड़ा। अब सोमवार को वह अपने-अपने घर लौट चुके हैं और परिवारों से मिले।

David Warner ने घर पर पहुंचकर जताई खुशी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ सोमवार को अपने-अपने घर लौट गए और परिवार से मिले। इस बीच एक बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की बेटियां दो महीने बाद अपने पिता से मिलने पर खुश नजर आ रही हैं।

वॉर्नर ने घर पहुंचने पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी तीन बेटियां डैडी की स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं। वॉर्नर ने कैप्शन लिखा, 'घर पहुंचकर अच्छा लगा।' वीडियो में वॉर्नर छोटी बेटी को गोद में उठाकर प्यार करते हुए नजर आए।

4 मई को स्थगित हुआ था आईपीएल

ipl 2021

आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने अप्रैल में आयोजित किया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने घर पहुंच में काफी समस्या हुई। ऑस्ट्रेलिया में यातायात संबंधी प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों को मालद्वीप से होते हुए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा।

पहले मालद्वीप में खिलाड़ी क्वारेंटीन थे और फिर सिडनी पहुंचने के बाद उन्हें 14 दिनों तक होटल के कमरों में खुद को आइसोलेट रखना पड़ा। अब सोमवार को खिलाड़ी अपने परिवार से मिल सके हैं। बताते चलें, बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट को पूरा करने की तैयारी कर रही है, जिसे UAE में आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें वीडियो

बीसीसीआई डेविड वॉर्नर कोरोना वायरस आईपीएल 2021