OUT या NOT-OUT, ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए हुई बेईमानी! डेविड वॉर्नर के कैच पर मचा बवाल, जानिए क्या कहते हैं नियम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
OUT या NOT-OUT, ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए हुई बेईमानी! David Warner र के कैच पर मचा बवाल, जानिए क्या कहते हैं नियम

David Warner: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 24 ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत मिली. मिचेल मार्श जल्द आउट होकर पवेलियन लौटे. मैच के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner)का एक कैच विवादों में रहा.

नीदरलैंड के खिलाड़ी वैन डेर मेरवे ने वॉर्नर का एक शानदार कैच लपक लिया. हालांकि इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया. अब डेर मेरवे का ये कैच विवादों में आ गया है और कई लोग अलग-अलग दावें कर रहे हैं. ऐसे में क्या कहते हैं आईसीसी के नियम आइए जानते हैं.

 David Warner का कैच विवादो में

AUS vs NED

दरअसल मामला 23वें ओवर का है, जब बैस डी लीडे नीदरलैंड की ओर से 23वां ओवर कर रहे थे. इस दौरान उनकी 5वीं गेंद पर बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड वॉर्नर एक शॉट सीधा डेर मेरवे के हाथों में मार देते है और मेरवे भी आराम के साथ कैच को लपक लेते हैं, हालांकि इसके बाद अंपायर इस कैच को नॉट आउट देते हैं, जिसके बाद क्रिकेट के गलियरों में वॉर्नर के कैच की चर्चा शुरु हो जाती है.

क्या कहते हैं आईसीसी के नियम

AUS vs NED (1)

बता दें कि कैच लेते वक्त फील्डिंग कर रहे डेर मर्वे एक गलती करते देते हैं दरअसल वह कैच लेने के बाद गेंद को ज़मीन में टच कर देते हैं, जिसके बाद अंपायर को नॉट आउट देना पड़ता है. आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई फिल्डर कैच लेते समय गेंद को ज़मीन में टच कर देते है तो ये नॉट आउट माना जाएगा. हालांकि फील्डर गेंद की जगह पर अपने हाथों को ज़मीन में टच करता है तो ये सही कैच माना जाएगा.

नीदरलैंड को कैच पड़ा भारी

AUS vs NED (2)

दरअसल नीदरलैंड को डेविड वॉर्नर (David Warner)का ये कैच भारी पड़ गया. पहला विकेट गवांने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई. स्टीव स्मिथ ने 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 9 चौका जड़ा, जबकि डेविड वॉर्नर ने भी जीवनदान मिलने के बाद शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिन पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! सूर्या समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, हार्दिक सहित ये तीन खिलाड़ी वापस

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

david warner World Cup 2023 AUS vs NED