David Warner: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 24 ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत मिली. मिचेल मार्श जल्द आउट होकर पवेलियन लौटे. मैच के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner)का एक कैच विवादों में रहा.
नीदरलैंड के खिलाड़ी वैन डेर मेरवे ने वॉर्नर का एक शानदार कैच लपक लिया. हालांकि इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया. अब डेर मेरवे का ये कैच विवादों में आ गया है और कई लोग अलग-अलग दावें कर रहे हैं. ऐसे में क्या कहते हैं आईसीसी के नियम आइए जानते हैं.
David Warner का कैच विवादो में
दरअसल मामला 23वें ओवर का है, जब बैस डी लीडे नीदरलैंड की ओर से 23वां ओवर कर रहे थे. इस दौरान उनकी 5वीं गेंद पर बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड वॉर्नर एक शॉट सीधा डेर मेरवे के हाथों में मार देते है और मेरवे भी आराम के साथ कैच को लपक लेते हैं, हालांकि इसके बाद अंपायर इस कैच को नॉट आउट देते हैं, जिसके बाद क्रिकेट के गलियरों में वॉर्नर के कैच की चर्चा शुरु हो जाती है.
what a absolute piece of fielding van der merve . Final decision is not out. 😆😜#AUSvsNED #INDvsENG #DavidWarner #HardikPandya #KanganaRanaut #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/GbBmweAklz
— ~उल्फत 🦋 (@Ulffat__) October 25, 2023
क्या कहते हैं आईसीसी के नियम
बता दें कि कैच लेते वक्त फील्डिंग कर रहे डेर मर्वे एक गलती करते देते हैं दरअसल वह कैच लेने के बाद गेंद को ज़मीन में टच कर देते हैं, जिसके बाद अंपायर को नॉट आउट देना पड़ता है. आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई फिल्डर कैच लेते समय गेंद को ज़मीन में टच कर देते है तो ये नॉट आउट माना जाएगा. हालांकि फील्डर गेंद की जगह पर अपने हाथों को ज़मीन में टच करता है तो ये सही कैच माना जाएगा.
नीदरलैंड को कैच पड़ा भारी
दरअसल नीदरलैंड को डेविड वॉर्नर (David Warner)का ये कैच भारी पड़ गया. पहला विकेट गवांने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई. स्टीव स्मिथ ने 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 9 चौका जड़ा, जबकि डेविड वॉर्नर ने भी जीवनदान मिलने के बाद शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा