डेविड वॉर्नर ने की रोहित शर्मा की बराबरी, तो विराट कोहली को पीछे छोड़ अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
David Warner

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल के 32 मुकाबले में पंजाब के खिलाफ नाबाद रहते हुए 30 गेंदों में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मुकाबले को दिल्ली की टीम ने 9 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. दिल्ली के धारदार बॉलिंग के सामने पंजाब क बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

David Warner ने ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

David Warner and Prithvi Shaw

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने फॉर्म में आने के संकेत दे दिये हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 30 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली. आईपीएल के इतिहास में एक टीम के खिलाफ 1000 रन या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. लोकिन, अब इस क्लब डेविड वॉर्नर की भी एंट्री हो गई है. डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक कुल 22 मैचों में 52.89 की औसत से और 142.35 के स्ट्राइक रेट से 1005 रन बना चुके हैं.

रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ बना चुके हैं 1000 रन

rohit sharma

रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन भले ही रन ना बना पा रहा हो. लेकिन, उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से आईपीएल में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किये हैं. आईपीएल में एक टीम के खिलाफ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 1018 आईपीएल रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ही हैं, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 976 रन बनाए हैं.

इन खिलाड़ियों के पास भी है खास मौका

kohli and dhawan Kohli and Dhawan

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में चौथे नंबर स्थान पर हैं जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 949 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ कुल 941 आईपीएल रन बनाए हैं. आने वाले मैचों में कोहली और धवन के पास किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने का मौका होगा. जिन्हें इस क्लब में शामिल होने के लिए ज्यादा रनों की दरकार नहीं है. यह देखना का दिलचस्प होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों की एंट्री इसी साल हो जाएगी. या फिर अगले सीजन के लिए इंतजार करना होगा.

david warner kohli IPL 2022