आईपीएल 2025 को लेकर चल रहे मेगा ऑक्शन में टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को लेकर इस बार सभी फ्रेंचाइजी में उत्साह देखने को मिला है।
साल 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेल रहे डेविड मिलर (David Miller) को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का मन बनाया था। इस बार के मेगा ऑक्शन के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइज 1.50 करोड़ रखा है…
यह भी पढ़िए- अर्शदीप सिंह के लिए काव्या मारन से भिड़ गई प्रीति जिंटा, इतने करोड़ देकर दोबारा PBKS में जोड़ा अपने साथ
डेविड मिलर का चला मेगा ऑक्शन में जादू
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) का जादू एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में देखने को मिला है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में मिलर (David Miller) के पीछे कई सारी टीमें जाती हुई नजर आई हैं। कई फ्रेंचाईजियों में उनको खरीदने को लेकर उत्सुक्ता नजर आई और उनके ऊपर बोली लगती हुई दिखाई दी। 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली में आरसीबी गुजरात और दिल्ली ने दिलचस्पी दिखाई लेकिन आखिर में लखनऊ ने बाजी मार ली।
मिलर को लेकर भिड़ी फ्रेंचाईजी
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में डेविड मिलर को लेकर कई टीमों ने रूचि दिखाई लेकिन आखिर में लखनऊ सुपर जाइंट्नेस ने 7.50 करोड़ में उनपर आखिरी बोली लगाई। गुजरात की टीम ने उनके लिए आरटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं किया। डेविड मिलर ने आईपीएल में कई बार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है। इसी के चलते इश बार के मेगा ऑक्शन में भी उनके पीछे कई टीमें जाती हुई दिखीं।
डेविड मिलर का आईपीएल प्रदर्शन
डेविड मिलर (David Miller) पिछेल तीन सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। आईपीएल में उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं औऱ टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2012 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए की थी।
इसके बाद वो राजस्थान और आखिरी साल तक गुजरात के लिए खेल रहे थे। उन्होंने अपने आईपील के करियर में 130 मैच खेले हैं, जिनकी 124 पारियों में उनके नाम 2924 रन हैं। इश दौरान उनके नाम एक शतक भी रहा है और उन्होंने 36.09 की औसत से रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- श्रेयस अय्यर बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 26.75 करोड़ में इस फ्लॉप फ्रेंचाईजी ने किया शामिल