पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज केलिए पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने एक बार फिर से घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों ढेर कर दिया। विश्व क्रिकेट में मिलर (David Miller) पहले भी ऐसी आतिशी पारियां केल चुके हैं। एक मैच में खेलते हुए मिलर ने सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए 36 गेंदों में ठोक डाले 101 रन बनाए और उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले…
यह भी पढ़िए- रोहित-विराट के फ्लॉप शो में छुप रही है इस सीनियर की गलती, ऑस्ट्रेलिया जाते ही बन गया टीम के लिए पनौती
मिलर ने 36 गेंदों में ठोक डाले 101 रन
साल 2017 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले की गरज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दी थी। आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मिलर ने 36 गेंदों में 101 रन ठोक डाले थे। 280 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मिलर ने सभी बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई की थी। अपीन इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
डेविड मिलर का तूफानी शतक
बांग्लादेश के किलाफ बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर (David Miller) शुरूआत से ही पिच पर सेट नजर आ रहे थे। उन्होंने बिना कोई समय बर्बाद किए बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ चौकों-छक्कों की बरसात करना शुरू कर दिया था। 35 गेंदों में शतक पूरा करते हुए मिलर ने अपेन करियर का सबसे तेज शतक पूरा किया और उस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यही सबसे तेज शतक था।
साउथ अफ्रीका ने आसानी से जीता मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मिलर (David Miller) के ताबड़तोड़ शतक और अमला की 85 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 224 रनों का स्कोर खड़ा किया। 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 18.3 ओवरों में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों से जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से ये 3 खिलाड़ी अपने करियर में फूकेंगे नई जान, एक के नाम से ही पाकिस्तान को लगती है मिर्ची