Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 4-1 से रौंद दिया है. भारतीय टीम का अगला दौरा अब साउथ अफ्रीका का है. साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी 20 सीरीज से होनी है. टी 20 फॉर्मेट में इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. कई युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में मौका दिया गया है. भारत की युवा टीम पर साउथ अफ्रीका का ये विस्फोटक बल्लेबाज भारी पड़ सकता है.
Team India पर भारी पड़ेगा ये बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका अपनी जमीन पर काफी मजबूत टीम मानी जाती है. टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ी हैं. टी 20 फॉर्मेट में बतौर गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को मौका दिया गया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बिना ये गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखता है और इसका फायदा साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) उठा सकते हैं जो टी 10 लीग में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जड़ा तूफानी अर्धशतक
अबुधाबी में टी 10 लीग खेली जा रही है. डेविड मिलर (David Miller) इस लीग में बांग्ला टाइगर्स की तरफ से खेल रहे हैं. 3 दिसंबर को नॉर्थन वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सिर्फ 24 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 50 रनों की पारी खेली. ये पारी टीम की 2 रन से जीत में अहम रही. मिलर की इस पारी को देखकर यही लगता है कि वे टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों पर भारी पड़ने वाले हैं.
सेमीफाइनल में जड़ा था शतक
डेविड मिलर (David Miller) हाल के दिनों में बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. विश्व कप 2023 में भी मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में यादगार शतक जड़ने वाले मिलर ने 10 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 356 रन बनाए थे. निचले क्रम की जगह अगर वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते तो शायद ये आंकड़े और बेहतर होते.
ये भी पढ़ें- अंबाती रायडू की जगह इस बूढ़े खिलाड़ी टीम में खरीदने की फिराक में है CSK, आर अश्विन ने किया नाम का खुलासा