karun nair will be perfect replacement of ambati rayudu for csk said r ashwin

CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीता था. IPL का ये उसका 5 वां खिताब था. खिताबी जीत के बाद सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायडू ने लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी. आईपीएल के अगले सीजन से पहले टीम का लक्ष्य नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदना है जो रायडू की कमी पूरी कर सके और उनके स्थान पर उन्हीं की तरह तगड़ी बल्लेबाजी कर सके. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कप्तान एमएस धोनी किस खिलाड़ी के बारे में सोच रहे हैं ये तो वे ही जाने लेकिन आर अश्विन ने एक खिलाड़ी नाम बताया है जो रायडू का विकल्प या यूं कहें कि बेहतर विकल्प हो सकता है.

आर अश्विन ने अंबाती रायडू के रिप्लेसमेंट के नाम का किया खुलासा

Ravichandran Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि सीएसके (CSK) अंबाती रायडू के विकल्प के रुप में करुण नायर (Karun Nair) पर निवेश करेगी. वे रायडू की जगह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त हैं. टीम किसी लेफ्ट हैंडर को भी चुन सकती है लेकिन सीएसके नए खिलाड़ियों के साथ कम जाती है. उन्होंने कभी किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला जिसका प्रदर्शन उसके पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा रहा हो. इसलिए करुण नायर को पीली जर्सी में देखने के लिए तैयार हो जाइए.’ 

CSK कप्तान धोनी की भी हैं पसंद करूण नायर

MS Dhoni
MS Dhoni

सीएसके के लिए लंबे समय तक खेल चुके आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि, ‘करुण नायर (Karun Nair) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वे स्पिनर को अच्छे तरीके से खेलते हैं और स्विप और रिवर्स स्विप अच्छा खेलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वे सीएसके (CSK) कप्तान धोनी की भी पंसद होंगे. नायर के लिए चेन्नई यादगार भी है क्योंकि वे यहां इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं.’

अवसर की कमी की वजह से नहीं कर पा रहे खुद को साबित

Karun Nair
Karun Nair

करुण नायर (Karun Nair) भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और मौका मिलने पर उसे उन्होंने साबित भी किया है लेकिन पहले भारतीय टीम और फिर IPL में उन्हें हमेशा नजरअंदाज किया गया. इस वजह से करुण नायर श्रेष्ठता की रेस में काफी पीछे छूट गए. IPL 2024 से पहले लखनऊ द्वारा रिलीज किए गए नायर अगर सीएसके का हिस्सा बनते हैं तो संभवत: उन्हें अपनी क्लास दिखाने का मौका मिले.

वैसे कहा भी जाता है कि सीएसके (CSK) में जाने के बाद सबकी फॉर्म आ जाती है जैसे पिछले साल अजिंक्य रहाणे की आई थी. तिहरा शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया से सालों पहले ड्रॉप हुए 31 साल के करुण नायर 76 IPL मैचों की 68 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 23.75 की औसत और 10 अर्धशतक की मदद से 1496 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 83 है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक पंड्या पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, रोहित शर्मा के इस चेले ने बढ़ाई सिरदर्दी

ये भी पढ़ें- VIDEO: IPL 2024 Auction से पहले आई बड़ी अपडेट, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत