डेविड मिलर को अपने संन्यास की अफवाहों पर आया भयंकर गुस्सा, बोले - "अभी तो मैंने"
डेविड मिलर को अपने संन्यास की अफवाहों पर आया भयंकर गुस्सा, बोले - "अभी तो मैंने"

David Miller: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म हो जाने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे। वहीं, बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक खबर फैल रही है कि दक्षिण अफ्रीकी धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है। लेकिन ये खबर कितनी सच है इसकी जानकारी खुद डेविड मिलर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी?

David Miller ले चुके हैं टी20 से रिटायरमेंट?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने एडन मार्करम की अगुवाई वाली टीम को सात रन से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
  • वहीं, कहा जा रहा था कि अफ्रीका की इस हार ने डेविड मिलर (David Miller) को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने टी20 क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।
  • हालांकि, अब इस कड़ी में डेविड मिलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया है या नहीं।

David Miller ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी

  • डेविड मिलर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा कि,
  • “मेरे रिटायरमेंट की जो रिपोर्ट्स आ रही वो सच्ची नहीं है। मैंने टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। मैं दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा। अभी सबसे अच्छा समय आना बाकि है।”
  • अपनी इस स्टोरी के जरिए डेविड मिलर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी कुछ और समय तक खेलना चाहते हैं। उनका सपना अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने का है, जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरा नहीं हो सका।

ऐसा रहा है David Miller का करियर

  • गौरतलब है कि डेविड मिलर (David Miller) के टी20 से संन्यास लेने की अफवाह कल से फैलनी शुरू हो गई है। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी।
  • इसको पढ़कर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप हार जाने पर अभी तक निराश हैं। ऐसे में वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
  • इसके अलावा उनकी उम्र ने भी इन अटकलों को हवा दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि 35 वर्षीय डेविड मिलर युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका देने के लिए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेली थी शानदार पारी

  • हालांकि, ये सब महज अफवाहें थी और डेविड मिलर (David Miller) ने टी20 से रिटायरमेंट लेने से इनकार कर दिया है। डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 125 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं।
  • इस दौरान डेविड मिलर के बल्ले से 140+ के स्ट्राइक रेट से 2437 रन निकले। इसमें दो शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है। मालूम हो कि डेविड मिलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 21 रनों की जुझारू पारी खेली थी।
  • उनकी इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन 19.1 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने उनका अविश्वसनीय कैच पकड़ उन्हें पवेलीयन वापिस भेज भारत के नाम जीत लिख दी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां