भारत के खिलाफ हार से नहीं उबरे डेविड मिलर, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, बोले- ये ऐसा दर्द है जो...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
David Miller

दक्षिण अफ्रीका ने भले ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब गंवा दिया है लेकिन डेविड मिलर (David Miller) ने धुआंधार पारी खेल दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ दी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद वह प्रोटियाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

ऐसे में क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर उनके (David Miller)  प्रति सहानुभूति जताते नजर आए। इसी बीच डेविड मिलर को लेकर बड़ी खबर मिली है। कहा जा रहा है कि इस हार ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है, जिसके चलते उन्होंने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला....

David Miller उठा सकते हैं बड़ा कदम

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जहां डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा समते कुछ खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की।
  • इसी कड़ी में अब कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे डेविड मिलर (David Miller) भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
  • 35 वर्षीय यह खिलाड़ी अपने शरीर पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव को कम करने के लिए टी20 से दूर हो सकते हैं। इसके अलावा डेविड मिलर अपना अधिक समय टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर केंद्रित करना चाहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद टूटे David Miller

  • डेविड मिलर के टी20 से रिटायर होने की सबसे बड़ी वजह टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगी। वह चाहेंगे कि उनकी जगह अब टीम में नए खिलाड़ी को अवसर मिले और वो अफ्रीका को चैंपियन बनाए।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मिली हार से डेविड मिलर टूट गए हैं। मैच खत्म होने के बाद वह रोते हुए नजर आए थे। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक स्टोरी पोस्ट की है।
  • इसमें उन्होंने बताया है कि फाइनल मैच में जो हुआ उससे वह बहुत दुखी हैं। इस हार को पचा पाना उनके लिए मुश्किल हैं। अपने दर्द और दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।

फाइनल मैच में मचाया था धमाल

  • डेविड मिलर ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है और उनके लिए वर्ल्ड कप 2024 की यात्रा अविश्वसनीय थी। उनकी इस स्टोरी को देखने के बाद ही उनके टी20 से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं।
  • मालूम हो कि 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में डेविड मिलर ने तूफ़ानी पारी खेल भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था।
  • अपनी पूरी जी-जान लगाते हुए उन्होंने 17 गेंदों में 21 रन बनाए। वह तब बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम ने अपने खूंखार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट खो दिया था।

भारतीय गेंदबाजों पर बनाया था दबाव

  • डेविड मिलर (David Miller)  ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाया, जिसके चलते टीम इंडिया बैकफूट पर चली गई और दक्षिण अफ्रीका के जीतने की उम्मीद की जाने लगी।
  • लेकिन 19.1 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर का कैच पकड़ पासा ही पलट दिया। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद अफ्रीकी टीम की पारी लड़खड़ा गई और भारत ने सात रन से खिताबी जीत दर्ज की।
  • लिहाजा, उनका (David Miller) आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, जिसका फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को हुआ। बता दें कि डेविड मिलर ने विश्व कप के 2024 के नौ मैच की आठ पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 169 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

david miller IND VS SA South Africa National Cricket Team T20 World Cup 2024