दिग्गज खिलाड़ी ने अपने कमेंट्री करियर को कहा अलविदा, 2 दशक से अधिक वक्त तक किया फैंस को रोमांचित

Published - 22 Dec 2021, 11:06 AM

David Lloyd Announces Retirement From Cricket Commentary

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच डेविड लॉयड (David Lloyd) ने अपने प्रोफेशन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. बीते मंगलवार को ही उन्होंने इसके बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ नई जानकारी दी है इसके बारे में भी आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ये जान लें कि काफी लंबे वक्त से डेविड लॉयड (David Lloyd) स्काई स्पोर्ट्स में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, अब उन्होंने इस सफर को छोड़ने का फैसला किया है.

कमेंटेटर करियर में लंबी पारी खेलने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने इस फील्ड से लिया रिटायरमेंट

 David Lloyd Retirement From Commentary

इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर ने कमेंटेटर की भूमिका को अलविदा कहने की अनाउंसमेंट कर दी है. करीब 2 दशक से भी ज्यादा समय तक उन्होंने इस किरदार को बड़े बखूबी तरीके से निभाया. 74 साल हो चुके पूर्व कमेंटेटर ने साल 1999 में स्काई स्पोर्ट्स की टीम को ज्वॉइन किया था. इसके बाद से वो लगातार क्रिकेट कवरेज की जानी पहचानी हस्ती बन गए थे. उन्होंने कई अहम मुकाबलों में अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीता.

इसमें साल 2015 में ट्रेंटब्रिज में खेला गया एशेज टेस्ट भी शामिल है. इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15 रन देकर 8 विकेट झटके थे और इंग्लैंड ने पहले दिन सुबह ही ऑस्ट्रेलिया को 60 रन पर ऑलआउट कर दिया था. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दिए गए अपने बयान में डेविड लॉयड (David Lloyd) ने कहा,

''स्काई स्पोर्ट्स के साथ 22 साल बेहतरीन अंदाज में बिताने के बाद मैंने अब माइक्रोफोन से विदा लेने का फैसला किया है.''

इन खिलाड़ियों के साथ की गई कमेंट्री को बताया यादगार

 David Lloyd Retirement

इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा,

''बहुत सारी अद्भुत यादें हैं. मैं कई बेहतरीन मैचों और अविश्वसनीय प्रदर्शन का गवाह रहा हूं. मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने दुनिया भर की यात्रा करके आप सभी के साथ एशेज के उतार-चढ़ाव, वर्ल्ड कप की जीत और हार, बेहतरीन और लचर प्रदर्शन को साझा किया.''

इतना ही नहीं डेविड लॉयड (David Lloyd) ने बिल लॉरी के साथ साल 2013 में की गई कमेंट्री को अपने यादगार बेहतरीन पलों में एक बताया. इस बारे में उन्होंने कहा,

''इयान बिशप, रवि शास्त्री, शेन वॉर्न, शॉन पोलाक और इयान स्मिथ के अलावा कई और लोगों के साथ काम करना बहुत यादगार रहा.''

ऐसा रहा लॉयड का क्रिकेट करियर

david lloyd

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, डेविड लॉयड (David Lloyd) ने 1973 और 1980 के बीच इंग्लैंड के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इसके अलावा उन्होंने 8 वनडे इंटरनेशनल मैच में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 1-1 शतक लगाया है. पहला जुलाई साल 1974 में एजबेस्टन में उन्होंने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 214 रन की लाजवाब पारी खेली थी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score