IPL 2022: KKR के नए कप्तान के फैन हुए डेविड हसी, तारीफों के बांधे पुल, कह दी ये दिलचस्प बात

Published - 23 Mar 2022, 02:59 PM

David Hussey

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मेंटॉर डेविड हसी (David Hussey) ने टीम के नए कप्तान श्रेयर अय्यर की जमकर तारीफ की है. आईपीएल की शुरूआत 26 मार्च से होने जा रही है. केकेआर की टीम को अपना पहला मुकाबला सीएसके के खिलाफ 26 मार्च को खेलेगी. उससे पहले टीम के मेंटॉर डेविड हसी (David Hussey) का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने श्रेयर अय्यर की कप्तानी के लिए बड़ी बात कही है.

David Hussey ने श्रेयर अय्यर के लिए कही ये बात

Shreyas Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल टीम की कमान भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में दी है. केकेआर की टीम ने मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाते हुए श्रेयर अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा. टीम पैट कमिंस जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन फ्रैंचाइजी ने श्रेयर अय्यर के नेतृत्व में आगे बढ़ने का फैसला लिया.वहीं उनकी कप्तानी को लेकर मेंटॉर डेविड हसी (David Hussey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कह डाली. डेविड हसी ने कहा कि,

"श्रेयर अय्यर एक अच्छे कप्तान है. उनके पास कप्तानी वाला अच्छा दिमाग है. जिस तरह से श्रेयर अय्यर ने दिल्ली के लिए वो काबिले ए तारीफ है. श्रेयर ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. मुझे लगता है कि श्रेयर अय्यर खुद को वास्तव में अच्छी तरह से व्यक्त करेंगे और टीम को अपने नेतृत्व में आगे ले जाएंगे, श्रेयर अय्यर को कप्तान बनाना काफी अच्छा फैसला था. मुझे लगता है कि यह ब्रेंडन मैकुलम और केकेआर प्रबंधन का एक स्मार्ट कदम है"

'हमारे पास अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं'

आईपीएल से पहले केकेआर की टीम को बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस और एरॉन फिंच शुरूआती पांच मैच नहीं खेल पाएंगे. ये टीम के लिए चिंता विषय है, लेकिन टीम के पास विकल्प के तौर पर अच्छे खिलाड़ी मौजूद है. बता दें कि, पैट कमिंस और एरॉन फिंच पाकिस्तान दौरे पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टेस्ट और वनडे खेलेंगे. ये सीरीज खत्म हो जाने के बाद ही KKR टीम से जुड़ पाएंगे. जिस पर डेविड हसी ने कहा कि

"यह चिंता का विषय है कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्वोपरि है. वे पहले पांच गेम मिस करते हैं. लेकिन पांच मैचों के बाद ये खिलाड़ी टीम से जुड़ जाएंगे. दोनों ही क्वालिटी प्लेयर हैं. उम्मीद है कि वे गेम प्लान के अनुसार प्रदर्शन कर सकते हैं"

Tagged:

IPL 2022 kkr Kolkata Knight Riders KKR 2022 David Hussey
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर