इंजरी से उबरे कप्तान केएल राहुल को मिली बड़ी चेतावनी, जिम्बाब्वे दौरे से पहले ही दिग्गज ने दे दिया ऐसा बयान
Published - 13 Aug 2022, 10:20 AM

Dave Houghton: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आगामी 18 अगस्त से 3 मैचों की एक रोमांचक एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है. जिसके लिए कप्तान केएल राहुल और मुख्य कोच वीवीएस लक्षमण पूरी टीम के साथ ज़िम्बाब्वे के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि श्रृंखला के आगाज़ होने से पहले ही ज़िम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव ह्यूटन (Dave Houghton) ने केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम को खुलेआम कड़ी चेतावनी दे दी है.
Dave Houghton ने भरी हुंकार
आपको बता दें कि डेव ह्यूटन (Dave Houghton) के नेतृत्व में ज़िम्बाब्वे ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और T20 में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों सीरीज़ भी अपने नाम की है. इतना ही नहीं बल्कि वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई कर गए हैं. ऐसे में अब कोच डेव ने भारत को भी सरेआम चेतावनी दी है. उन्होंने कहा,
''हमें हल्के में ना लो, हम भारत को हरा सकते हैं. हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग उतनी ही अच्छी है जितनी मेरे समय से पहले थी. उसके अलावा हमारे पास कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो वास्तव में शानदार बैटिंग कर रहे हैं."
"अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करूंगा"
डेव ह्यूटन ने अपने बयान में आगे इस बात का भी ज़िक्र किया है कि भारत के खिलाफ टीम की एक बड़ी परीक्षा होगी. साथ ही डेव ने यह भी कहा है कि वह एक अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करेंगे. ह्यूटन ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"इस समय सब ठीक चल रहा है, लेकिन यह भारत के खिलाफ एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि हम दुनिया की सबसे मजबूत टीम के साथ खेल रहे हैं। लेकिन मैं अब भी टीम से अच्छा प्रदर्शन करने और वास्तव में अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करूंगा."
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 अगस्त जबकि अंतिम दोनों मुकाबले 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे. वहीं तीनों एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा.
Tagged:
indian cricket team team india IND vs ZIM zimbabwe cricket team IND vs ZIM 2022 India Tour Of zimbabwe 2022