SL vs IND: दासुन शनाका ने किया खुलासा, राहुल द्रविड़ ने कही थी ये बातें...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Dasun Shanaka

टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अब T20I सीरीज में भी मेहमान टीम के पास 1-0 की बढ़त है। हालांकि मंगलवार को खेले जाने वाले मैच को कोविड पॉजिटिव मामला मिलने के चलते रीशेड्यूल कर दिया गया है। आखिरी वनडे मैच के दौरान भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ व Dasun Shanaka को आपस में बातचीत करते देखा गया था। अब शनाका ने खुलासा किया है कि उन दोनों के बीच उस दौरान क्या बात हुई।

Dasun Shanaka ने किया खुलासा

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ व Dasun Shanaka को आपस में बातचीत करते देखा गया था। इस खूबसूरत दृष्य को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था। अब श्रीलंकाई कप्तान ने बताया है कि उस वक्त द्रविड़ उनसे क्या बात कर रहे थे। द मॉर्निंग डॉट एलके की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने शनाका से कहा,

''आप बहुत अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पूरी टीम काबिले तारीफ है। रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने शनाका से कहा था कि भारत, श्रीलंका की बेहतरी से 'आश्चर्यचकित' है। जबकि यह भी स्वीकार किया कि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका एक बेहद करीबी लड़ाई में हार गया।''

एकता के बिना नहीं जीत सकते मैच

राहुल द्रविड़ को युवा खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए जाना जाता है। ना केवल उन्होंने भारत के लिए हजारों रन बनाए हैं, बल्कि आज भारत की बेंच स्ट्रेंथ के लिए श्रेय भी उन्हीं को जाता है। Dasun Shanaka की कप्तानी में भले ही श्रीलंकाई टीम को वनडे सीरीज में हार मिली हो, लेकिन अब तक उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला है। शनाका ने आगे यह भी बताया कि राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका टीम में एकता की तारीफ की और कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कारक है, जिसके बिना कोई भी टीम सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा,

''टीम की एकता में सुधार है और उसके बिना आप कभी नहीं जीत सकते।''

कोविड पॉजिटिव मामले के चलते टला मैच

Dasun Shanaka

एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारत के पास T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त मौजूद है। हालांकि क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को खेले जाने वाले मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया है और अब ये मैच बुधवार को खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सभी का रैपिड टेस्ट कराया गया और जो 8 खिलाड़ी क्रुणाल के करीबी संपर्क में आए थे, उनका आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया है। हालांकि अभी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। यदि अन्य किसी खिलाड़ी व सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो यकीनन सीरीज पर रद्द होने का खतरा होगा।

टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत दासुन शनाका