INDVSL: पुजारा और कोहली के बल्लेबाजी के दौरान इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने की कैमरे के सामने ही शर्मनाक हरकत, अम्पायर ने लगाया जुर्माना

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट श्रीलंका के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा साबित नही हो रहा है. भारतीय टीम पहले दिन से ही श्रीलंका पर हावी नजर आई है. मेजबान भारत ने मेहमान को पहले ही दिन 204 पर आल आउट कर दिया, उसके बनाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पस्त कर दिया.
ऐसे में हताश श्रीलंका के खिलाड़ी गेंद से ही छेड़ छाड़ कर बैठे. हालांकि, कैमरे में उनकी हरकत पकड़ में आ गयी. जिसके बाद मैच रेफरी ने उन पर भारी जुर्माना लगाया है.
गेंद के साथ यह हरकत करते हुए पाए गये-
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दसुन शनाका ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन पारी के 50वें ओवर के दौरान गेंद की सीम बढाने के लिए छेड़ छाड़ की. उनकी यह हरकत कैमरे में नजर आ गयी. इसके बाद दूसरे दिन मैच समाप्ति के बाद मैदान अंपायर जोएल विल्सन और रिचर्ड केटलबोर्घ थर्ड अंपायर नाइजल लॉन्ग फोर्थ अंपायर चेट्टीथोडी शमसुद्दीन ने उन पर आरोप साबित किया. जिसमे शनाका को आईसीसी के क़ानून कोर्ट ऑफ़ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.2.9 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.
लगाया गया यह जुर्माना-
शानाका पर अंपायरों ने आरोप लागाए, जिसे शानाका ने भी स्वीकार कर लिया. जिस कारण आगे सुनवाई की जरुरत नही पड़ी. और मैच रेफरी डेविड बून ने उन पर मैच फीस का 75% जुर्माना लगाया. साथ ही सात उन्हें डी-मेरिट अंक भी दिए गये.
मैच रेफरी ने जुर्माना लगाने के बाद कहा, कि शानाका के अभी करियर के शुरुआती दिन हैं, ऐसे में उनपर लगाया गया जुर्माना पर्याप्त है. उम्मीद है कि वह भविष्य में गेंद कि स्थिती को सुधारते समय सावधानी बरतेंगे.
दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के रहा नाम-
पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में पहले ही दिन से श्रीलंका पर सिकंजा कस कर रखा है. श्रीलंका को पहले ही दिन 205 पर समेटने के बाद दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जम कर धुनाई की.
सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और राहुल के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा ने अपने शतक पूरे किए.
भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 312 रन बनाए. तीसरे दिन विराट कोहली ने एक और शतक जमा दिया है. जबकि पुजारा अभी भी मैदान पर जमे हुए हैं.