लंकाई कप्तान दसुन शनाका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में पहली बार ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Published - 12 Jun 2022, 03:42 AM

Dasun Shanaka made a world record, hit a half-century in the death over

Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा इतिहास रचा है जो दुनियाभर में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है. वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये करिश्मा कर दिखाया है. ये कारनामा उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मैच में कर दिखाया है. इस मुकाबले में न सिर्फ लंकाई टीम ने संभावनाओं को पलटकर रख दिया बल्कि कप्तान (Dasun Shanaka) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है.

शनाका ने अपने नाम दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 Dasun Shanaka made a world record

दरअसल दासुन शनाका ने जो इतिहास रचा है वो अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार की रात को खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में लंकाई कप्तान ने एक करिश्माई पारी खेली. इसी के साथ वे T20I क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेट जगत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

दसुन शनाका (Dasun Shanaka) जब बल्लेबाजी के लिए तो हर किसी मन में यही बातें चल रही थीं कि अब लंकाई टीम वापसी करने से काफी पीछे छूट गई है और इसका जीतना नामुमकिन है. यहां तक कि मेजबान टीम पर 3-0 से क्लीन स्वीप का भी खतरा मंडराने लगा था. लेकिन, ऐसा सभी संभावनाओं के विपरीत कप्तान शनाका ने टीम को सामने से लीड करते हुए शानदार जीत दिलाई.

डेथ ओवर में इस तरह लंकाई कप्तान ने बनाए 50 रन

Dasun Shanaka hit a half-century in the death over

आपको जानकर हैरानी होगी कि दसुन शनाका ने 16 से 20 ओवर में कुल 50 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई और इसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली 12 गेंदों में कुल 6 रन बनाए थे. लेकिन, अगली 13 गेंदों पर उन्होंने 48 रन ठोक दिए.

17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 15 रन बनाए और इस तरह उन्होंने डेथ ओवर्स में अर्धशतक पूरा किया. आपको बता दें कि अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने रन चेज में डेथ ओवर्स में इतने रन नहीं बनाए हैं. लेकिन, लंकाई कप्तान ने नामुमकिन को मुमकिन साबित कर दिखाया है.

Tagged:

dasun shanaka
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM