Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा इतिहास रचा है जो दुनियाभर में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है. वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये करिश्मा कर दिखाया है. ये कारनामा उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मैच में कर दिखाया है. इस मुकाबले में न सिर्फ लंकाई टीम ने संभावनाओं को पलटकर रख दिया बल्कि कप्तान (Dasun Shanaka) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है.
शनाका ने अपने नाम दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल दासुन शनाका ने जो इतिहास रचा है वो अब तक दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार की रात को खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में लंकाई कप्तान ने एक करिश्माई पारी खेली. इसी के साथ वे T20I क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेट जगत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
दसुन शनाका (Dasun Shanaka) जब बल्लेबाजी के लिए तो हर किसी मन में यही बातें चल रही थीं कि अब लंकाई टीम वापसी करने से काफी पीछे छूट गई है और इसका जीतना नामुमकिन है. यहां तक कि मेजबान टीम पर 3-0 से क्लीन स्वीप का भी खतरा मंडराने लगा था. लेकिन, ऐसा सभी संभावनाओं के विपरीत कप्तान शनाका ने टीम को सामने से लीड करते हुए शानदार जीत दिलाई.
डेथ ओवर में इस तरह लंकाई कप्तान ने बनाए 50 रन
आपको जानकर हैरानी होगी कि दसुन शनाका ने 16 से 20 ओवर में कुल 50 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई और इसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली 12 गेंदों में कुल 6 रन बनाए थे. लेकिन, अगली 13 गेंदों पर उन्होंने 48 रन ठोक दिए.
17वें ओवर में 2 रन, 18वें ओवर में 21 रन, 19वें ओवर में 12 रन और 20वें ओवर में दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 15 रन बनाए और इस तरह उन्होंने डेथ ओवर्स में अर्धशतक पूरा किया. आपको बता दें कि अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने रन चेज में डेथ ओवर्स में इतने रन नहीं बनाए हैं. लेकिन, लंकाई कप्तान ने नामुमकिन को मुमकिन साबित कर दिखाया है.