"बहुत कुछ करना बाकी है", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा हार से भड़के दासुन शानका, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा हार से भड़के Dasun Shanaka, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

दसून शनाका (Dasun Shanaka) की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुक़ाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई दक्षिण अफ़्रीका की टीम बल्लेबाज़ी में कमाल की रही और निर्धारित 50 ओवर में 428 रन बना सकी। जवाब में श्रीलंका टीम 326 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, मैच गँवा देने में बाद दसून शनाका (Dasun Shanaka) काफ़ी निराश हुई और उन्होंने अपने धाकड़ गेंदबाज़ो को याद किया।

Dasun Shanaka ने गेंदबाजों को लगाई लताड़

dasun shanaka

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हार का सामना करने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा कि इस मैच में उन्हें टीम के धाकड़ गेंदबाज़ो की कमी काफ़ी खली। दसून शनाका (Dasun Shanaka) ने बताया,

“दक्षिण अफ़्रीका के पास जिस तरह की बल्लेबाज़ी लाइन-अप है, उसे देखते हुए मुझे आज उच्च स्कोरिंग खेल की उम्मीद थी। हम अपनी लेंथ से चूक गए और प्लान पर अमल नहीं कर सके। हमें उन्हें 370 के आसपास रखना चाहिए था और यह थोड़ा प्रबंधनीय होता। हमें कुछ बल्लेबाज मिले जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी था। उन तीन गेंदबाजों (चमीरा, हसरंगा और थीक्षाना) की कमी बहुत बड़ी है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है, हमें आगे बढ़ना होगा और यह दूसरों के लिए एक अवसर है। हमें अगले गेम में अपना प्लान सही करने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

श्रीलंका की हुई हार

SL vs SA Highlights

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर दसून शनाका ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए दक्षिण अफ़्रीका को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने तीन शतक की बदौलत निधारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रन का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम दसून शनाका की कप्तानी पारी के बूते 326 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, साउथ अफ्रीका ने 102 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

dasun shanaka SL vs SA ICC ODI World Cup 2023