AUS vs SL: हार के बाद अपने खिलाड़ियों पर भड़के Dasun Shanaka, कहा- ये बात बेहद गंभीर और विचार करने वाली

author-image
Amit Choudhary
New Update
SRI vs IND, STATS PREVIEW: पहले वनडे में बन सकते हैं 7 रिकॉर्ड, शिखर धवन के पास है इतिहास रचने का मौका

ICC T20 World cup 2021: सुपर 12 राउंड के दूसरे दिन ग्रुप 1 की 2 टीमें दासुन शानाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी में खेल रही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL)की भिडंत हुई. टूर्नामेंट के इस 22 वे मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को शानदार अंदाज में 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नॉक आउट राउंड के मुकाबलें के तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए है.

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की शानदार जीत

Dasun Shanaka

अपने दूसरे मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी शुरुआत की. कुशल परेरा (Kushal Parera) और चरिथ असालंका (Charith Asalanka) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी करके श्रीलंका को एक मजबूती स्थिति में पहुचायां. लेकिन बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो ने वापसी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट निकलकर मैच में वापसी की और एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही श्रीलंका को 154 रनों पर रोक दिया. कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने ने 12 रन बनाए तो वही गेंदबाजी में भी उन्होंने (Dasun Shanaka) वार्नर का बड़ा विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें: Aaron Finch ने 2 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को दिया जीत का पूरा श्रेय,

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वार्नर (david warner) ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली. वार्नर ने काफी समय के बाद फॉर्म में वापसी करते हुए 42 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर पहले ही 7 विकेट से  मैच को जीत लिया.

आगे आने वाले मैचों में हम इन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे: Dasun Shanaka

Dasun Shanaka

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 7 विकेट की हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) थोड़े नाराज नजर आये, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने (Dasun Shanaka) कहा,

हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. हम बीच के ओवरों में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे. यह गंभीर और विचार करने वाली बात है. इससे पहले वाले मैच में असलंका हमको पारी के अंत तक लग गए थे. सेट बल्लेबाज़ों को पारी ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी. हम 25 से 30 रन कम रह गए. हमें पता है कि वॉर्नर और फ़िंच विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ हैं. हमें अच्छी गेंदबाज़ी कर उन्हें पॉवर प्ले में रोकना था लेकिन हम ऐसा कर नहीं सके. आगे आने वाले मैचों में हम इन कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.

david warner aaron finch dasun shanaka ICC T20 World Cup 2021 AUS vs SL Charith Asalanka