'स्प्रिट ऑफ द क्रिकेट' अवॉर्ड के लिए ICC ने इस कीवी खिलाड़ी को चुना, वजह है बेहद खास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Daryl Mitchell wins ICC Spirit of the Cricket Award

साल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हार ही में आईसीसी ने अलग-अलग अवॉर्ड से नवाजा था. इसी बीच डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिन्हें आईसीसी ने खास सम्मान दिया है. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने स्प्रिट ऑफ द क्रिकेट (ICC Spirit of Cricket) अवॉर्ड के लिए चुना है. डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) से पहले भी यह अवॉर्ड कई खिलाड़ियों को मिल चुका है.

इस खास वजह के लिए मिचेल को आईसीसी ने दिया ये सम्मान

 Daryl Mitchell ICC Spirit of Cricket

दरअसल न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर को ICC ने स्प्रिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड से नवाजा है. ये अवार्ड उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में दिखाई गई खेल भावना के लिए दिया गया है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हुई थी. ये मैच अबु धाबी में आयोजित हुआ था. जिसमें उन्होंने अपनी खेल भावना से आईसीसी और फैंस का भी दिल जीत लिया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) इस अवार्ड को जीतने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले ये अवॉर्ड डैनियल विटोरी, ब्रेंडन मैक्कलम और केन विलियमसन अपने नाम कर चुके हैं. आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुए अबु धाबी मैच में 10 नवंबर 2021 को हाई प्रेशर सेमीफाइनल मैच में उन्होंने सिंगल लेने से साफ इनकार कर दिया था. उनकी इसी खेलभावना का सम्मान करते हुए ICC ने उन्हें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट के खिताब से नवाजा है.

अवार्ड पाकर खुद पर कीवी खिलाड़ी को हो रहा गर्व

Daryl Mitchell

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने ICC की ओर से मिले इस सम्मान के बाद खुद को भाग्यशाली बताया है. उनका कहना है कि वो इसिताब को पाकर काफी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा, ये मेरे लिए सम्मान की बात है. UAE में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बेहद खास अनुभव रहा है.

अब इस अवार्ड के मिलने के बाद सबकुछ बेहद कूल लग रहा है. ये वो सम्मान है, जिस पर मुझे एक न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी होने पर गर्व होगा. हम सेमीफाइनल मुकाबला अपने वसूलों पर जीतना चाहते थे. हम उसी तरह के बड़े मुकाबले में किसी विवाद को खड़ा नहीं करना चाहते थे. इसलिए मुझे जो ठीक लगा था उस वक्त मैनें वही किया.

icc Daryl Mitchell