IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले आई एक और बुरी खबर, चोट लगने की वजह से ये खूंखार बल्लेबाज भी हुआ बाहर

Published - 08 Feb 2024, 06:01 AM

daryl-mitchell-ruled-out-of-2nd-test-against-south-africa-due-to-injury-amid-ind-vs-eng-series

IND vs ENG: इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भाग ले रही हैं. अब तक सीरीज़ 1-1 से बराबर है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में भारत के कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा अनफिट होने की वजह से बाहर हो गए थे. इसी बीच टीम को एक और झटका लगा है. टीम का सबसे अहम खिलाड़ी चोट की वजह से सीरीज़ से बाहर हो चुका है.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ के बीच बड़ा झटका

दरअसल जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है. सीरीज़ में अब तक एक मैच खेला गया है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाज़ी मारी है. हालांकि इस मैच के बाद कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल पैर की चोट के कारण हिस्सा नहीं लेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन टी-20 मैच की सीरीज़ से बाहर होना पड़ा, जिसका आगाज़ 21 फरवरी से होने वाला है.

पहले मैच में ऐसा रहा था प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में डैरिल मिचेल ने खासा कमाल का प्रदर्शन नहीं किया था. उन्होंने पहली पारी में 34 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे. हालांकि 32 साल के मिचेल ने अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट मे कमाल का प्रदर्शन किया हैं. उनकी कमी दूसरे टेस्ट में खल सकती हैं, जिसका आगाज़ 13 फरवरी से होने वाला है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आकंड़े

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है. अब तक मिचेल ने अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेला हैं, जिसमें उन्होंने 36.25 की औसत के साथ 145 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी

ये भी पढ़ें: IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

Tagged:

Ind vs Eng New Zealand cricket team Daryl Mitchell NZ vs SA