VIDEO: Daryl Mitchell की मस्ती पड़ी पूरी टीम पर भारी, इंग्लैंड प्लेयर्स के हो गए मजे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Daryl Mitchell

Daryl Mitchell ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मस्ती के मूड में नजर आए। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जो रूट और ओली पॉप की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की। वहीं, लाइव मैच के दौरान डेरिल को मस्ती करते हुए देखा गया। लेकिन, उनकी ये मस्ती पूरी न्यूजीलैंड टीम पर भारी पड़ गई।

Daryl Mitchell की मस्ती पड़ी टीम न्यूजीलैंड पर भारी

Daryl Mitchell Daryl Mitchell

इंग्लैंड की पारी के 77वें के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिशेल मस्तीभरे मूड में नजर आए। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 77वें ओवर के दौरान बॉलिंग माइकल ब्रेसवेल डाल रहे थे। कीवी टीम के इस गेंदबाज ने ओवर की पहली गेंद ओली पॉप को फेंकी। माइकल की गेंद का जवाब ओली ने रिवर्स स्वीप खेलकर देने की कोशिश की।

लेकिन गेंद मैदान पर टप्पा खाकर स्लिप पर खड़े डेरिल मिशेल के हाथों में चली गई। इस दौरान मिशल को मस्ती करने की सूझी। ऐसे में उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। लेकिन गेंद गलती से पीछे चली गई, जिसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जल्दी से दौड़कर एक रन पूरा किया। इस तरह मिशेल की मिस्टेक उनको और पूरी न्यूजीलैंड टीम को भारी पड़ी।

Daryl Mitchell हुए किंग कोहली के साथ क्लब में शामिल

Daryl Mitchell

11 जून को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली। मिशेल ने टेस्ट में अपना शतक 184 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 257 मिनट का समय लिया। टेस्ट क्रिकेट में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ते ही डेरिल विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह 2016 के बाद से इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में दो शतक बनाने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और शाई होप ने ये कारनामा किया है.

Daryl Mitchell ENG vs NZ test Series ENG vs NZ Test