T20 Blast: में टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) ही लीग चल रही है. टी 20 लीग्स धुआंधार शॉट्स और तूफानी पारियों के लिए मशहूर रही हैं. टी 20 ब्लास्ट में भी यही चल रहा है. मजेदार बात ये है कि इस बार धुआंधार शॉट किसी आम गेंदबाज को नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मान जाने वाले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पड़े हैं. अफरीदी की धुनाई करने वाला ये खिलाड़ी IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल है लेकिन उसका उपयोग राजस्थान रॉयल्स ने नहीं किया. आईए बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
मिशेल ने लगाई अफरीदी की लंका
हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की. मिचेल ने टी 20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जमकर धुनाई की. मिचेल ने शाहीन अफरीदी के 10 गेंदों में 27 रन कूटे. इसमें तीन बेहतरीन छक्के शामिल थे. मिचेल विकेट के पीछे भी एक वैसा छक्का लगाया जिसके लिए सूर्य कुमार यादव जाने जाते हैं.
यहां देखें Video-
मिचेल के दम पर जीती लंकाशायर
मिचेल (Daryl Mitchell) के 41 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से बनाए 85 रन की मदद ले लंकाशायर ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे. इसके बाद लंकाशायर ने गेंदबाजी भी अच्छी की और 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिघंम शायर को 186 पर रोक मैच 22 रन से जीत लिया.
राजस्थान ने नहीं समझी अहमियत
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनकी गिनती न्यूजीलैंड के बड़े बल्लेबाजों में होती है. किसी भी फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. वे IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं पूरे 16 वें सीजन में मध्यक्रम के फ्लॉप शो के बावजूद राजस्थान (Rajasthan Royals) ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया. अब मिचेल की इस तूफानी बल्लेबाजी को देखकर कुमार संगरकारा और संजू सैमसन कहीं न कहीं ये जरुर सोच रहे होंगे की काश उन्होंने मिचेल को प्लेऑफ में जगह दी होती तो लीग मैचों में मिली करीबी हार का सामना नहीं करना पड़ता और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती.
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए द्रविड़ ने बनाया खास प्लान, 90 सेकंड के VIDEO से दहशत में कंगारू