धनुष्‍का गुनाथिलाका को इस नियम के चलते दिया गया विवादित रूप से आउट, खुद देखिए वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
धनुष्‍का गुनाथिलाका को इस नियम के चलते दिया गया विवादित रूप से आउट, खुद देखिए वीडियो

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में उस वक्त माहौल गर्मा गया जब श्रीलंकाई पारी के 21वें ओवर में सलामी बल्लेबाज गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) को ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड में आउट दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है।

गुनाथिलाका को दिया ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड आउट

श्रीलंका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वाक्या है श्रीलंकाई पारी के 21वें ओवर की। जब मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज गुनाथिलाका को अंपायर ने ऑब्‍स्‍ट्रक्टिंग द फील्‍ड में आउट दिया गया।

दरअसल, Danushka Gunathilaka शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन जब दूसरी छोर पर खड़े बल्लेबाज ने रन लेने से मना किया, तो वह अपनी क्रीज में उल्टा ही लौटने लगे। गेंदबाजी कर रहे विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड गुनाथिलाका को रनआउट करने के लिए दौड़े। हालांकि, इससे पहले ही गुनाथिलाका का पैर गेंद पर लगा और उन्‍हें अपील करने के बाद ऑब्‍स्‍ट्रेक्टिंग द फील्‍ड यानी फील्डर्स को बाधा पहुंचाने का दोषी पाया हालांकि अब इस पर जमकर बवाल भी हो रहा है।

50 सालों में आठवीं बार दिया गया ऑब्‍स्‍ट्रेक्टिंग द फील्‍ड

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलाका ( Danushka Gunathilaka)को ऑब्‍स्‍ट्रेक्टिंग द फील्ड के नियम के तहत आउट करार देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा चल रही है। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियम 37.1 में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के बारे में बताया गया है।

50 सालों में आठवीं बार किसी खिलाड़ी को इस तरह आउट करार दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग को गुनाथिलाका के भाव से खुशी नहीं हुई और साथ कहा कि अंपायर ने सही फैसला सुनाया। हालांकि टॉम मूडी सहित अन्‍य कई क्रिकेट दिग्‍गजों को लगा कि अंपायर ने गलत फैसला सुनाया।

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता मैच

वेस्टइंडीज

विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  गुनाथिलाका 55, कप्तान करुणारत्ने 52 और अशेन बांदेरा 50 की पारियों की मदद से 232 रन बनाए।

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप 110 और इविन लुइस 65 की अहम पारियों की मदद से वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से ये मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

कीरोन पोलार्ड