"अपनी बच्ची के साथ ऐसा किया, तो मेरे साथ सोचो...", Danish Kaneria ने खोली शाहिद अफरीदी की पोल, घिनौने राज से हटाया पर्दा
"अपनी बच्ची के साथ ऐसा किया, तो मेरे साथ सोचो...", Danish Kaneria ने खोली शाहिद अफरीदी की पोल, घिनौने राज से हटाया पर्दा

Danish Kaneria: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ दानिश कनेरिया अक्सर अपने बयानों  के लेकर चर्चा में रहते हैं. दानिश दूसरे ऐसे हिंदू खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेला है. हालांकि स्पॉट फिक्सिंग मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनपर आजीवन बैन लगा दिया था.  उन्होंने अपने बैन को लेकर भारत सरकार और भारतीय न्यूज़ चैनल से अपनी मांग हटाने की अपील भी की है. इन दिनों भी दानिश का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने शाहिद अफरीदी के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शाहिद अफरीदी पर साधते रहते हैं निशाना

"अपनी बच्ची के साथ ऐसा किया, तो मेरे साथ सोचो...", दानिश कनेरिया ने खोली शाहिद अफरीदी की पोल, घिनौने राज से हटाया पर्दा

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि अफरीदी उनपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना चुके हैं. उनके हिंदू होने की वजह से खिलाड़ी उनके साथ खाना तक नहीं खाते थे. उनके साथ अछूत व्यवहार किया जाता था. एक बार फिर उन्होंने शाहिद अफरीदी की एक वीडियो को साझा किया हैं, जिसमें अफरीदी अपने घर की टीवी तोड़ने की बात कर रहे हैं.

Danish Kaneria ने साझा किया वीडियो

Danish Kaneria

दरअसल दानिश केनेरिया ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहिद अफरीदी भारतीय ड्रामा का मज़ाक उड़ा रहे हैं. अफरीदी कहते हैं कि मेरी बेटी एक बार ड्रामा देख रही थी, जिसके बाद मैंने टीवी को तोड़ दिया क्योंकि ड्रामा के अंदर आरती उतारी जा रही थी. इस वीडियो को साझा करते हुए कनेरिया ने लिखा कि शाहिद अफरीदी ने टीवी तोड़ दिया क्योंकि उनकी बेटी पूजा कर रही थी. ज़रा सोचिए की उसने अपनी मासूम बच्ची के साथ ऐसा किया होगा तो मेरे साथ कैसा व्यवहार किया होगा.

ऐसा रहा है Danish Kaneria का करियर

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच में अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाया है. इस दौरान उन्होंने 3.08 की इकोनॉमी रेट के साथ 261 विकेट हासिल किया है. वहीं 18 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 4.8 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट अपने नाम किया. पाकिस्तान के लिए उन्होंने साल 2010 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

यह भी पढ़ें: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा