वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, आईसीसी पर फूटा गुस्सा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 के खत्म होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, आईसीसी पर फूटा गुस्सा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, अब मेगा टूर्नामेंट (World Cup 2023) खत्म होने के बाद क्रिकेट जगत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने का फैसला किया है, जिसके बाद उसका आईसीसी पर गुस्सा फूटा है।

World Cup 2023 के बाद इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

World Cup 2023

दरअसल, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने 21 नवंबर को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। बोर्ड के नियम के लागू करने के बाद ही कनाडाई क्रिकेटर डेनियल मैकगाहे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

हालांकि, वह आईसीसी के इस निर्णय से बिल्कुल खुश नहीं हुई और उन्होंने उसको फटकार लगाई। डेनियल मैकगाहे (Danielle McGahey) ने सोशल मीडिया पर कहा कि आईसीसी के इस फैसले के बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा,

 "आज सुबह आईसीसी के फैसले के बाद मुझे बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया है. जितनी जल्दी यह शुरू हुआ, अब इसे ख़त्म होना ही चाहिए. मेरे सभी साथियों, सभी विपक्षियों, क्रिकेट समुदाय और प्रायोजक सहित मेरी यात्रा में सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद."

https://twitter.com/NakulMPande/status/1727186596649431424

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ICC ने किया ऐलान 

Danielle McGahey

आईसीसी ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के खेल में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं जो ‘मेल प्यूबर्टी’ (पुरुषों में किशोरावस्था में होने वाला शारीरिक/लैंगिक बदलाव) हासिल कर चुके हैं। बोर्ड ने ऐलान किया, 

‘‘नई नीति निम्नलिखित सिद्धांतों (प्राथमिकता के क्रम में) पर आधारित है. महिलाओं के खेल की अखंडता, सुरक्षा, निष्पक्षता और समावेशन.इसका मतलब है कि कोई भी पुरुष से महिला बनने वाले प्रतिभागी जो किसी भी प्रकार की ‘मेल प्यूबर्टी’ से गुजर चुके हैं वे सर्जरी या लिंग परिवर्तन उपचार के बावजूद अंतरराष्ट्रीय महिला खेल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे.’’

गौरतलब है कि डेनिएल मैकगाहे (Danielle McGahey) साल 2023 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी बनी थी। वह लॉस एंजिल्स में महिला टी20 विश्व कप अमेरिका जोन क्वालीफायर में कनाडा के लिए छह मुकाबले खेले थे। इसमें उन्होंने 19.67 की औसत से 118 रन बनाए थे। बता दें कि डेनिएल मैकगाहे ने 2021 में अपना मेडिकल ट्रांज़िशन किया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक क्रिकेटर के रूप में अपना करियर शुरू करने का फैसला किया। हालांकि, वह अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

World Cup 2023 International cricket council