Daniel Sams: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 59वां मुकाबला 12 मई गुरूवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें एमआई ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दी. चेन्नई पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 97 रन पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में उतरी एमआई ने 15 ओवर के अंदर-अंदर गेम खत्म कर दिया. मुंबई इंडियंस के जीत के हीरो डैनियल सैम्स (Daniel Sams) रहे. जिन्होंने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की और उनकी इसी अटैकिंग गेंदबाजी के लिए उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. इस सम्मान के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा, आईए जानते हैं..
Daniel Sams ने दिया बड़ा बयान
Daniel Sams set the ball rolling for @mipaltan & bagged the Player of the Match award for his fine bowling display. 👍👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/c5Cs6DHILi #TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/nv72G9Sugd
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर डैनियल सैम्स आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उन्होंने शुरुआत में कुछ मुकाबलों में ज़रूर निराश किया था. लेकिन, इसके बाद जो उनके अंदर बदलाव आया वह गज़ब का था. वहीं अब सीएसके के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद सैम्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि आखिर वह क्या गलती कर रहे थे. डैनियल सैम्स (Daniel Sams) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,
"पहले कुछ गेम हमारे बनाए गए प्लान के अकॉर्डिंग (मुताबिक) नहीं गए. उन परफॉर्मेंस को प्रतिबिंबित करने में हमे थोड़ा समय लगा. मैंने हाल ही में इस बात को जाना कि मैं बल्लेबाज पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा था न कि अपनी ताकत पर. यह वह चीज़ थी जिस पर मुझे ट्रेनिंग में काम करना था. हमारे पास अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं।
हमने बहुत बात की - सभी बल्लेबाजों के खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल करने के लिए. (नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए) मैं नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलने के लिए वास्तव में काफी ज़्यादा उत्साहित था. यही बात एमजे (महेला जयवर्धने) ने आज मुझ से कही थी. अगर बल्ले से कोई भी मौका मिलता है, मैं ज्यादा खुश हूं."
"किसी टी20 मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखकर अच्छा लगा"
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने आगे बातचीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस पूरे आईपीएल सीज़न में गेंदबाज़ी करने के लिए पिचेस कमाल की थी. साथ ही उन्होंने एमआई और सीएसके के बीच हुए इस लो स्कोरिंग मैच को लेकर बताया कि T20 मैच में गेंदबाज़ों का दबदबा देख कर उन्हें अच्छा लगा. सैम्स (Daniel Sams) ने कहा,
"पूरे आईपीएल में गेंदबाजी करने के लिए खूबसूरत विकेट थी. मैंने गेंदबाज़ी को काफी एन्जॉय ,आज की पिच गेंदबाजी के अनुकूल थी. किसी टी20 मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखकर अच्छा लगा."
आपको बता दें कि डैनियल सैम्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें से 2 विकेट मैच के पहले ही ओवर में सैम्स ने लिए थे.