VIDEO: हवा में जबरदस्त डाइव लगाकर लपका कैच, जिसे देखकर आपकी आंखों को भी नहीं होगा यकीन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Daniel Sams amazing of alex carey catch Video

क्रिकेट मैदान पर कब-कौन सा अतरंगी नजारा और हैरान करने वाला वाकया देखने को मिल जाए इसके बारे में कुछ पता नहीं होता. ऐसा ही कुछ कारनामा डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने किया है. जिसे देखने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसका अंदाजा आप खुद वीडियो में देखकर लगा सकते हैं. बिग बैश लीग में लगातार इस तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. क्या है डेनियल सैम्स (Daniel Sams) से जुड़ा ये वीडियो जानिए हमारी इस खबर में...

डेनियल का कैच देखकर बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

 Daniel Sams amazing catch

क्रिकेट के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी-गेंदबाजी के साथ ही फिल्डिंग भी खासा मायने रखती है. जो कभी भी मैचा का रूख पलट देती है. इस बीच फैंस को ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में ऐसे शानदार फिल्डिंग का नजारा देखने को मिल रहा है. इस लीग में एक बढ़कर एक जबरदस्त कैच देखने को मिल रहे हैं. रविवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच हुए नॉकआउट मैच में भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ.

इस मुकाबले में सिडनी थंडर के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने जिस तरह हवा में उड़कर कैच पकड़ा है उससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे क्रिकेट फैंस बार-बार देख रहे हैं. क्योंकि जिस बल्लेबाज ने ये शॉट खएला था वो भी ये कैच देखने के बाद हक्का-बक्का रह गया.

हवा में डाइव लगाकर लपकी जबरदस्त कैच

 Daniel Sams amazing catch Video

एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने शुरुआत भले ही तेज अंदाज में की. खासकर एलेक्स कैरी जबरदस्त अंदाज में दिखे. लेकिन, 5वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्हें पवेलियन का वापस लौटना पड़ा. इस दौरान तनवीर संघा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने एक हवाई स्वीप शॉट खेला. लेकिन, गेंद मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच वाले इलाके में पहुंची. जहां से लगा कि उन्हें चौका आसानी से मिल जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका.

क्योंकि मिडविकेट एरिया में खड़े डेनियल सैम्स (Daniel Sams) की नजर से ये गेंद बच नहीं सकी और शानदार डाइव लगाते हुए उन्होंने कैच लपक ली. उनका ये कैच देख गेंदबाज तनवीर संघा को भी हैरानी हुई. इससे पहले उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया था. लेकिन, कुछ ही देर में एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर अपनी गलती की भरपाई भी पूरी कर दी.

View this post on Instagram

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

BBL 2021-22 Daniel Sams