World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन से प्रशंसको का दिल जीत रही है. मेन इन ब्लू विश्व कप 2023 में अब तक 8 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले में बाज़ी मारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अंक तालिका में इस वक्त 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 के पायदान पर मौजूद है. टीम का आगामी मैच नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला है, लेकिन इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना चाहता है ये दिग्गज
दरअसल 12 नंवबर को भारत बनाम नीदरलैंड के बीच बैंगलौर में मुकाबला होने वाला है. इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने की ख्वाहिश का इज़हार किया है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के दौरान डेल स्टेन ने कहा कि “मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना चाहता हूं” ज़ाहिर है कि रोहित शर्मा इन दिनों अपनी शानदार कप्तानी से दिल जीत रहे हैं. इसके अलावा वे अपने गेंदबाज़ों को महंगा साबित होने के बाद भी भरपूर मौका देते हैं. इस लिहाज़ से कोई भी गेंदबाज़ उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करेगा.
South African star bowler Dale Steyn said "that he wants to play under the captaincy of Rohit Sharma."#WorldCup2023 pic.twitter.com/aShR50hC9b
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 9, 2023
World Cup 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा सिर्फ अपनी कप्तानी से ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से भी खास प्रभावित कर रहे हैं. मेगा इवेंट में हिटमैन आक्रामक रवैया अपना रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मैच में उन्होंने 55.25 की औसत के साथ 442 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 122.78 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है, जिसमें 1 शतक के साथ-साथ 2 अर्धशतक शामिल है.
कैसा रहा है डेल स्टेन का करियर
डेल स्टेन को दुनिया के तेज़ गेंदबाज़ों में गिना जाता है. अफ्रीका के लिए उन्होंने 93 टेस्ट मैच खेलते हुए 439 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 125 वनडे मुकाबले में उन्होंने 196 विकेट चटकाएं हैं. वहीं 47 टी-20 मैच में उन्होंने 64 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें