डेल स्टेन ने चुने विश्व के 5 सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के नाम, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का भी शामिल

Published - 30 Sep 2023, 08:24 AM

Team India (30)

Dale Steyn: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है. 12 साल बाद भारत विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है. सभी टीमें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एक दूसरे अभ्यास मैच खेल रही है. हालांकि विश्व कप 2023 शुरु होने से पहले क्रिकेट के पंडितों की बयानबाज़ी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन (Dale Steyn) ने विश्व कप 2023 में 5 गेंदबाज़ों पर नज़र रखने का आग्रह किया है. खास बात यह है कि उन्होंने अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय गेंदबाज़ को रखा है.

Dale Steyn ने चुने दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाज

Dale Steyn

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) ने विश्व कप 2023 से पहले अपने बेस्ट गेंदबाज़ों को चुना है. उन्होंने अपनी लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड के अलावा इंग्लैंड के भी गेंदबाज़ को शामिल किया है. स्टेन के मुताबिक ये पांच तेज़ गेंदबाज़ विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने पहले नंबर पर मोहम्मद सिराज को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. इसके अलावा 2 नंबर पर उन्होंने कगिसो रबाडा, 3 नंबर पर शाहीन अफरीदी, 4 नंबर पर ट्रेंट बोल्ट और 5वें नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ मार्क वुड को रखा है.

मोहम्मद सिराज पर होंगी नज़रें

दरअसल डेल स्टेन (Dale Steyn)ने अपनी लिस्ट में मोहम्मद सिराज को पहले नंबर पर रखा है. सिराज ने हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी की थी, जिसकी वजह से डेल स्टेन (Dale Steyn)उनकी गेंदबाज़ी के कायल हो गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 3 की इकॉनमी रेट की साथ रन खर्च किए थे. ऐसे में विश्व कप 2023 में दुनिया की निगाहें सिराज पर टिकी होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाले मैच में क्या कमाल दिखा पाते हैं.

8 अक्टूबर से टीम इंडिया करेगी अपने विश्व कप का आगाज

वैसे तो विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जहां पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ होगा. हालांकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां पर ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका मुकाबला होगा. मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी जो अकेले दम पर बना सकता हैं वर्ल्ड कप चैंपियन और एक जो बन सकता टीम इंडिया की हार का विलेन

Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।