साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) हाल ही में IPL को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे। लेकिन अब इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी फेवरेट फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा किया है। ये बात डेल स्टेन अपने ट्विटर हैंडिल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया है।
Dale Steyn की फेवरेट टीम है मुंबई इंडियंस
All teams, but Mumbai seem to have a solid thing going. QDK also one of my favorite players so always support him too
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 19, 2021
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडिल पर फैंस को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद तो फैंस ने सवालों का जत्था लगा दिया।
इसपर एक फैन ने Dale Steyn से उनकी फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में पूछा, जिस पर स्टेन ने जवाब देते हुए लिखा- 'सभी टीमें, लेकिन मुंबई इंडियंस काफी मजबूत दिखती है। क्विंटन डिकॉक भी मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं तो मैं उनको हमेशा सपोर्ट करता हूं।'
आईपीएल को लेकर दिया था विवादित बयान
आईपीएल में आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज Dale Steyn, जब पाकिस्तान सुपर लीग के 6वें सीजन में खेल रहे थे, तब उन्होंने आईपीएल को पैसों का खेल बताया था। उन्होंने बयान में कहा था कि आईपीएल में सिर्फ पैसों पर ही ध्यान दिया जाता है, जिसके चलते क्रिकेट कहीं छूट जाता है। इसलिए वह पाकिस्तान सुपर लीग को क्रिकेट के नजरिए से बेहतर मानते हैं।
हालांकि जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके कहने का मतलब, वैसा नहीं था, जैसा समझा गया।
आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं हैं Dale Steyn
इंडियन प्रीमियर लीग में Dale Steyn ने कुल 95 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.92 की इकोनॉमी व 25.86 के औसत से 97 विकेट चटकाए। लेकिन पिछले कुछ सालों से डेल स्टेन आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके। परिणामस्वरूप आईपीएल 2021 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्टेन को रिलीज कर दिया। हालांकि स्टेन ने ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया और वह आगामी आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं हैं।