VIDEO: Team India ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भरी उड़ान, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Harmanpreet kaur leds india women cricket team leaves for birmingham commonwealth games 2022

CWG 2022: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम (India Women Cricket Team) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के लिए रविवार (24 जुलाई) को बर्मिंघम के लिए भारत से उड़ान भरी है. बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा करते हुए दी है. जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान और बाकी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं.

बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई

Bcci Said Good Luck Team India for CW Games 2022

कॉमनेवल्थ गेम्स (CWG 2022) में पहली बार महिला क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है. इसके लिए खिलाड़ियों ने पूरी तरह से तैयारी भी कर ली है, बर्मिंघम के लिए भारतीय टीम ने बेंगलुरू से उड़ान भरी है. कॉमनेवल्थ गेम्स में उतरने से पहले ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने मुख्य लक्ष्य का खुलासा कर दिया था और बता दिया था कि उनकी नजर गोल्ड पर है.

भारतीय बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा,  "आज सुबह बेंगलुरु से बर्मिंघम रवाना हुई टीम इंडिया को शानदार बधाई."

29 जुलाई से अपने मिशन की शुरूआत करेगी भारतीय टीम

आपको बता दें मिताली राज के अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने के बाद ही हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया की कप्तानी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में अपने अभियान का आगाज 29 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत को जिस ग्रुप में रखा गया, उसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम भी शामिल है. 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान 4.30 बजे से आमने-सामने होंगी।

7 अगस्त को होगी फानल भिड़त

commonwealth games 2022 cricket

आपको बता दें कि CWG 2022 के ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट के सभी 16 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे. इस मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में क्रिकेट की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को संपन्न होगा. एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच रात 10:30 से होगा.

CWG 2022 के लिए ऐसे है भारतीय महिला की 15 सदस्यीय टीम

indian women cricket team for CW Games 2022

हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणूका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.

bcci harmanpreet kaur smriti mandhana india women cricket team Commonwealth Games 2022 CWG 2022