CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए वुमेंस ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में रविवार को एजबस्टन के मैदान पर इंग्लैंड महिला और न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया था. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने मेज़बान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और पहली बार में ही ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया. वहीं ना तो मेज़बान इंग्लैंड के हाथों सोना-चांदी लगा और ना ही कांस्य पदक अपने नाम कर पाई.
कुछ ऐसा CWG 2022 Bronze Medal मैच का हाल
कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के इस ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में इंग्लैंड की कप्तान नेट स्कीवर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाई. कप्तान नेट स्कीवर (27), एमी जोंस (26), और सोफी एक्लेस्टोन (18) ही डबल स्कोर डिजिट तक पहुंच पाई. बाकी अन्य खिलाड़ी 10 रनों के अंदर ही वापस पवेलियन लौट गईं.
न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी की बात करें तो हेली जेनसन ने 3, फ्रान जोंस और कप्तान सोफी डिवाइन ने 2-2 विकेट चटकाई. इसके अलावा हानह रोव और अमेलिया केर को भी एक-एक सफलता मिली.
कप्तान सोफी डिवाइन ने जड़ा ज़बरदस्त अर्धशतक
111 रनों का पीछा करते हुए कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने नाबाद 51 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली और ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में एक शानदार अर्धशतक जड़ा. उनके बल्ले से इस पारी के दौरान 6 चौके और एक शानदार छक्का देखने को मिला था. वहीं सूज़ी बेट्स ने 20 जबकि अमेलिया केर ने नाबाद 21 रन की अच्छी पारी खेली थी. न्यूज़ीलैंड ने 111 रनों का लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर महज़ 11.5 ओवर में ही पूरा कर लिया था.
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की बात करें तो कप्तान नेट स्कीवर और फ्रेया केम्प को एक-एक सफलता मिली. बहरहाल, पहली बार महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था. जिसमें कीवी टीम पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल करने में सफल हो पाई. गोल्ड मेडल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 7 अगस्त यानी आज एजबस्टन में एक ज़बरदस्त मुकाबला खेला जाएगा.