T20 World Cup 2021: कर्टिस कैंफर ने किया कमाल, 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
Curtis Campher

T20 World Cup 2021 में आज आयरलैंड के तेज गेंदबाज Curtis Campher ने ऐतिहासिक कारनामा किया। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ना केवल हैट्रिक ली बल्कि 4 गेंद पर 4 विकेट चटकाकर इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। वह टी20 विश्व कप में ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि इससे पहले T20I क्रिकेट में लसिथ मलिंगा व राशिद खान भी ये कारनामा कर चुके हैं।

Curtis Campher ने रचा इतिहास

Curtis Campher Curtis Campher

आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर (Curtis Camphe) ने आज इतिहास रच दिया है। इस तेज गेंदबाज ने T20 World Cup 2021 में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए। कर्टिस कैंफर ने पारी के 10वें ओवर में कोहराम मचा दिया, जब वह विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते नजर आए।

उन्होंने दूसरी से लेकर 5वीं गेंद पर कॉलिन एकरमैन, रियान टेन डोइशे, स्कॉट एडवर्ड्स और रूलोफ वैन डेर मेर्वे को आउट किया. उन्होंने 2 खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू किया जबकि एक को बोल्ड।

कौन है कर्टिस कैंफर?

विश्व क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का परचम लहराकर टीम को जीत दिलाने वाले Curtis Campheपर सभी की नजरें टिक गई हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इस गेंदबाज का साउथ अफ्रीका के साथ गहरा रिश्ता है।

कर्टिस कैंफर का जन्म जोहानिसबर्ग में हुआ। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 का क्रिकेट भी खेला। लेकिन फिर इस गेंदबाज ने आयरलैंड से खेलने का फैसला किया। करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल रहे कैंफर को इससे पहले तीन मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था, जबकि एक मैच में 3 विकेट लिए थे। वे टी20 इंटरनेशनल में 40 रन भी बना चुके हैं।

मलिंगा और राशिद कर चुके हैं ये कारनामा

Curtis Camphe Curtis Camphe

Curtis Camphe ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा टी20 विश्व कप में किया है। मगर इससे पहले T20I क्रिकेट में दो गेंदबाज ये काम कर चुके हैं। राशिद खान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ जबकि लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 गेंद पर 4 विकेट लिए थे।

बताते चलें, कैंफर टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ यह है्ट्रिक ली थी।

lasith malinga rashid khan ICC T20 World Cup 2021