चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2021 में लय में लौट चुकी है। पिछले मैचों में टीम अपनी धाक दिखाती नजर आई है। तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार दो हार देख चुकी है। अब ऐसे में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो रोमांच का तड़का लगना तय है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि प्लेइंग इलेवन में किस बदलाव के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें।
सलामी जोड़ी में करेंगे बदलाव?
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ियों को बैक करने पर विश्वास करती है। पिछले मैचों में भले ही रितुराज गायकवाड़ रन ना बना पाए हो, मगर टीम के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग यह साफ कर चुके हैं कि उन्हें थोड़ा समय दिया जाएगा, ताकि वह पिछले साल वाले फॉर्म में लौट सकें। इसलिए चेन्नई की ओर से रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने मैदान पर आ सकती है।
शुभमन गिल-नितीश राणा की सलामी जोड़ी की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करती नजर आ सकती है। पिछले मैच में गिल ने 9 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली थी। वहीं राणा 155 रन बना चुके हैं।
CSK का पलड़ा होगा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक 3 मैचों में 2 मैच जीत चुकी है। पिछले दो मैचों में बैक टू बैक जीत दर्ज करने के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सिर्फ एक ही जीत दर्ज की है और वह दो मैच हारकर आ रही है।
ऐसे में कहीं ना कहीं चेन्नई का पलड़ा भारी होगा। मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला जाना है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की चेन्नई की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है और केकेआर बदलाव की तरफ देख सकती है। शाकिब अल हसन की जगह सुनील नारायण व हरभजन सिंह की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नारायण , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।