CSK का 8 करोड़ का खिलाड़ी RCB में करना चाहता है एंट्री! विराट कोहली से लगाई गुहार

Published - 01 Sep 2024, 09:30 AM

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बड़े खिलाड़ी हैं। पिछले 17 सालों से वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं। 10 साल तक आरसीबी की कप्तानी करने वाले विराट कोहली का टीम के फैसलों में प्रमुख योगदान रहता है। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स के 8 करोड़ रुपये के खिलाड़ी ने किंग कोहली (Virat Kohli) से आरसीबी में शामिल होने की गुहार लगाई है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बेंगलुरु का हिस्सा बनना चाहता है।

CSK के खिलाड़ी ने बांधे Virat Kohli की तारीफों के पुल

  • भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने रवैये को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेट जगत से उनके व्यवहार पर बयान आना कोई नई बात नहीं है।
  • कुछ समय पहले पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने भी विराट कोहली पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना पड़ा था।
  • वहीं, अब चेन्नई सुपर किंग्स के 8 करोड़ रुपये के खिलाड़ी ने किंग कोहली के लिए ऐसा बयान दिया, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह आरसीबी से जुड़ना चाहते हैं।

Virat Kohli को बताया दिग्गज बल्लेबाज

  • यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 की नीलामी में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी हैं। उन्होंने न्यूज़ 24 न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
  • उन्होंने कहा कि विराट कोहली अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान को दिग्गज खिलाड़ी भी बताया। समीर रिजवी ने कहा,
  • विराट कोहली एक बेहतरीन इंसान हैं। जब भी मैं उनसे बात करता हूँ, तो वो हमेशा बहुत अच्छे से बात करते हैं और मुझे हर बात बहुत अच्छे से समझाते हैं।

'Virat Kohli का स्वभाव मुझे बहुत पसंद है'

  • समीर रिजवी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, मुझे उनसे बात करके बहुत अच्छा लगता है। मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि मैं इतने बड़े दिग्गज से बात कर रहा हूँ।
  • मुझे उनका स्वभाव बहुत पसंद आया। वो मुझसे सादगी से बात करते थे। मैंने उनसे बैटिंग के बारे में एक सवाल पूछा था।
  • याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में सीएसके बनाम आरसीबी मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने समीर रिजवी से हाथ मिलाते हुए अपनी कैप उतार दी। उनके इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की गई थी।

यह भी पढ़ें: 614 दिन में अर्श से फर्श पर आया ये बल्लेबाज, कभी होती थी विराट कोहली से तुलना, अब भूल गया बल्ला पकड़ना

यह भी पढ़ें: ईशान-यशस्वी करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 में उतरेंगे पंत-संजू-पराग, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित!

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli RCB IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर