CSK vs RR, MATCH REPORT: 45 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हराकर, चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की दूसरी जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK vs RR, MATCH REPORT: 45 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हराकर, चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की दूसरी जीत

IPL 2021 का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर मुंबई की परिस्थितियों को देखते हुए कप्तान संजू सैमसन ने फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब में राजस्थान की टीम 143-9 रन ही बना सकी और चेन्नई ने 45 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर RR ने चुनी फील्डिंग

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। वैसे मुंबई की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी हो जाता है, क्योंकि यहां नमी का मैच पर काफी असर देखने को मिलता है। इस मैच में टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए।

धोनी ने सिक्का उछाला, जो गिरा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के सेम प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतरीं।

चेन्नई ने दिया 189 रनों का लक्ष्य

CSK

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पहले विकट के लिए सिर्फ 25 रन ही जोड़ सके। गायकवाड़ सिर्फ 10 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार हुए। अगला विकेट दूसरे सलामी बल्लेबाज यानि डु प्लेसिस 17 गेंद पर 33 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

इसके बाद मोईन अली ने 2 छक्कों व 1 चौके लगाते हुए 20 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। सुरेश रैना 15 गेंद पर 18 रन ही बना सके, जबकि उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी। अंबाती रायडू 17 गेंदों पर 27 रन पर आउट हुए। क्रीज पर आए महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंद पर 18 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वो धार नहीं दिखी, जिसका फैंस को इंतजार था। वह अपना विकेट युवा गेंदबाज चेतन सकारिया की गेंद पर दे बैठे।

सैम करन 6 गेंद पर 13 रन पर रन आउट हुए, इसके बाद अगला विकेट भी रन आउट के जरिए राजस्थान ने चटकाया, क्योंकि शार्दुल ठाकुर सिर्फ 1 रन ही बना सके। आखिर में ड्वेन ब्रावो 20* रहे। इस तरह चेन्नई की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

राजस्थान की तरफ से एक बार फिर चेतन सकारिया ने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने अपने स्पेल में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। क्रिस मॉरिस 2, मुस्ताफिजुर रहमान और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट चटकाए।

रन से हारी राजस्थान रॉयल्स

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि मनन वोहरा सिर्फ 14 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। कप्तान संजू सैमसन 1 रन ही बनाकर सैम करन के सामने आउट हो गए।

हालांकि दूसरी छोर पर जोस बटलर टिके हुए थे और दूसरे छोर से निरंतर विकेट गिरते रहे। शिवम दुबे 20 गेंद पर 17, डेविड मलिर 2, क्रिस मॉरिस बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जिस तरह धीरे-धीरे राजस्थान विकेट गंवा रही थी, उसी तरह धीरे-धीरे मैच भी राजस्थान के हाथ से निकल गया। राहुल तेवतिया 15 गेंद पर 20 रन बनाकर ब्रावो का शिकार हुए। आखिर में जयदेव उनादकट 17 गेंदों पर 24 रन पर आउट हो गए।

इस तरह राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 143-9 रन ही बना सकी और CSK ने 45 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की है। ये चेन्नई की इस सीजन की दूसरी जीत है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईल अली ने 3, सैम करन-रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर 1-1 विकेट चटकाए।

यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

csk

CSK

एमएस धोनी कोरोना वायरस आईपीएल 2021 आईपीएल 2021 नीलामी