CSK vs SRH: आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला गया. दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत के तलाश में एक-दूसरे के खिलाफ उतरी थीं. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. वहीं कप्तान रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की हैदराबाद (CSK vs SRH) के खिलाफ खराब शुरूआत रही. हालांकि मोईन अली, रायुडू और जड्डू की बदौलत चेन्नई ने जीत के लिए 154/4 रन का लक्ष्य सेट किया था. जिसके जवाब में उतरी हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में हासिल कर लिया है. वहीं सीएसके की ये चौथी हार है.
खराब रही सीएसके की शुरूआत, मोईन ने बचाया टीम का सम्मान
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेले गए 17वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरूआत उम्मीद के मुकाबिक सही नहीं रही. दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अपना विकेट पावरप्ले में ही गवां दिया था. ऋतुराज गायकवाड़ खराब फॉर्म से उबर ही नहीं पा रहे हैं वहीं मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने उथप्पा इन दिनों ओपनिंग कर रहे हैं. लेकिन, अच्छी शुरूआत के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. आज के मुकाबले में उथप्पा 15 रन तो वहीं गायकवाड़ 16 रन बनाकर आउट हुए.
फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे मोई अली जबरदस्त फॉर्म में दिखे और उन्होंने काफी पॉजिटिव माइंड के साथ बल्लेबाजी की. वहीं दूसरी तरह उनका साथ दे रहे अंबाती रायुडु 27 गेंद पर 27 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. हालांकि एक छोर से मोईन जमे रहे. आज शिवम दुबे का बल्ला भी खामोश रहा. महज 3 रन बनाकर आउट हुए. तो वहीं एमएस धोनी भी आज बिना कुछ खास कमाल दिखाए 3 रन बनाकर आउट हुए. मोईन अली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. इसके अलावा डीजे ब्रावो 8 और जॉर्डन 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
जीत के लिए चेन्नई ने दिया था 154 रन का लक्ष्य, सुंदर रहे सबसे सफल गेंदबाज
CSK vs SRH के बीच हुए इस मैच में हैदराबाद की ओर से सबसे सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन रहे. ये दोनों ही गेंदबाज आज शानदार लाइन लेंथ में गेंदबाजी करते हुए नजर आए और 2-2 अहम विकेट झटके. इसके अलावा मार्को जानसेन और एडन मार्क्रम को भी 1-1 सफलता हासिल हुई. सुंदर सबसे किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने काफी लाजवाब गेंदबाजी की.
केन विलियमसन और अभिषेक त्रिपाठी ने दिलाई थी जबरदस्त
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले में सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए विरोधी टीम के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा था. जिसका जवाब देने उतरी हैदराबाद की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. पहले विकेट के लिए कप्तना केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. पहला ब्रेक थ्रू टीम को मुकेश चौधरी ने दिलाई. उन्होंने केन विलियमसन का विकेट लिया.
40 गेंदों का सामना करते हुए केन विलियमसन ने 32 रन की पारी खेली. हालांकि एक छोर से अभिषेक शर्मा जमे रहे और उनका साथ दूसरे छोर से राहुल त्रिपाठी ने दिया. दोनों के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई. हालांकि अंत में अभिषेक की पारी का अंत ब्रावो ने किया और 75 रन बनाकर वो आउट हुए. लेकिन, तब मैच हैदराबाद के पाले में आ चुका था. CSK vs SRH के बीच हुए इस मैच में आखिर में त्रिपाठी ने चौका जड़कर टीम को पहली जीत दिलाई. वहीं चेन्नई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे.