संजू सैमसन की इस बेवकूफी के चलते चेन्नई की हुई आसान जीत, ऋतुराज के बल्ले से निकली आंधी, 5 विकेटों से जीता CSK

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs RR: संजू सैमसन की इस बेवकूफी के चलते चेन्नई की हुई आसान जीत, ऋतुराज के बल्ले से निकली आंधी, 5 विकेटों से जीता CSK

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला खेला गया। चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना पाई। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 145 रन बनाए। इसी के साथ उसके हाथ मैच (CSK vs RR) में 5 विकेट से जीत लगी।

CSK vs RR: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई राजस्थान

  • आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के खिलाफ खेली गए मैच में अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को निराश किया। किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला।
  • मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान परागा टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम ने अपने पहले विकेट के रूप में खोया। वह 21 गेंदों पर 24 रन बना सके।
  • जोस बलटर का भी बल्ला खामोश रहा और वह 21 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसके बाद संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ पारी को संभाला और 42 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर लगाए 141 रन

  • सिमरजित सिंह ने संजू सैमसन को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। वह महज 15 रन बनाने में सफल रहे। पांचवें नंबर पे बल्लेबाजी के लिए आए ध्रुव जुरेल ने कई बेहतरीन शॉट्स खेल स्कोर को आगे बढ़ाया।
  • मगर अंतिम ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह शार्दुल ठाकुर के हाथों आउट हो गए। उन्होंने ताबड़तोड़ 18 गेंदों में 28 रन जड़े। रियान पराग 47 रन पर नाबाद रहे।
  • इस प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 142 रन का टारगेट सेट किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटकी, जबकि सिमरजीत सिंह ने तीन विकेट निकाली।

CSK vs RR: राजस्थान ने लगाई हार की हैट्रिक

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) की शुरुआत खराब रही। 32 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। रविचंद्रन अश्विन ने रचिन रवींद्र को विकेट हासिल कर चेन्नई को झटका दिया।
  • इसके बाद डैरिल मिचेल 22 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। मोईल अली का बल्ला भी खामोश रहा और वह 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। आईपीएल 2024 की शुरुआत में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले शिवम दुबे भी फ्लॉप हुए और 18 रन की पारी खेलकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।
  • फील्डिंग के दौरान रुकावट डालने की वजह से रवींद्र जडेजा को अंपायर ने आउट करार दे दिया, जिसकी वजह से वह महज 5 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
  • जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं ऋतुराज गायकवाड ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला और 42 रन की विनिंग पारी खेली। इसकी मदद से चेन्नई ने 18.2 ओवर में ही 145 रन बना दिए और पांच विकेट से मैच अपने नाम किया।

संजू सैमसन की गलती की वजह से राजस्थान ने गंवाया मैच?

  • संजू सैमसन इस मुकाबले (CSK vs RR) में शायद कमजोर प्लेइंग एलेवन लेकर उतरे उन्होंने सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ जाने का फैसला किया। जिसका नतीजा ये रहा कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवहीन खिलाड़ी शेष रह गए।
  • जिसके चलते टॉप ऑर्डर खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सका। नतीजतनरॉयल्स सिर्फ 141 रन पर ही सिमट कर रह गए। अगर संजू सैमसन रोवमन पॉवेल या टॉम कोलर कैडमोर के साथ जाते तो बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो सकता था

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson CSK vs RR IPL 2024 CSK vs RR 2024