CSK vs RR: चेन्नई या राजस्थान कौन करेगा पावर प्ले में रनों की बारिश, RR के जीतने की कितनी उम्मीद, देखें मैच प्रडिक्शन

Published - 19 May 2025, 05:05 PM | Updated - 19 May 2025, 05:06 PM

CSK Vs RR

CSK vs RR: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है तो मंगलवार को 62वें मुकाबले में दो ऐसी टीमों के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है जो कि पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले के बारे में जो कि 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली में खेलते दिखाई देंगे, जिसके बाद पूरा मैदान पीला समंदर दिखाई दे सकता है तो वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में पावर प्ले से लेकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तक चलिए आपको बताते हैं कि वह कोन हो सकता है।

टॉस रहेगा निर्णायक

CSK Vs RR

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (CSK vs RR) में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था, जिसमें जीटी ने 200 रन का लक्ष्य 10 विकेट से हासिल कर लिया था। वहीं, इस मैदान की पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो जाती है, जिससे बड़े हिट लगाना बहुत आसान हो जाता है तो बाउंड्री छोटी होने का लाभ भी बल्लेबाजों के फेवर में ही जाता दिख रहा है।

यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला समझदारी भरा हो सकता है क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि दूसरी पारी में ओस आ सकती है जिसके चलते गेंद को पकड़ना मुश्किल हो सकता है तो पहली पारी में गेंदबाजों को पिच से स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलता है। इसके चलते पहले गेंदबाजी करने का निर्णय फायदे का सौंदा साबित हो सकता है।

पावर प्ले में कितने रन

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन वह इस मुकाबले को जीतकर अपने टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे। दिल्ली के अरुण जेटली के मैदान पर यदि चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 45 से 54 रन के करीब बना सकती है तो वहीं पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद चेन्नई 180 से 190 रन के करीब पहुंच सकती है।

वहीं, अगर राजस्थान पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 60 से 70 रन के करीब बना सकते हैं और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह स्कोर बोर्ड पर 190 से 205 रन लगा सकती है। जीत प्रतिशत की बात करें तो यह मैच सीएसके के जीतने की उम्मीद 54 प्रतिशत है तो राजस्थान (CSK vs RR) के जीतने की उम्मीद 46 प्रतिशत के करीब है।

CSK vs RR मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए थे। वहीं, इस चेन्नई के खिलाफ यशस्वी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं क्योंकि इस सीजन अब तक वह 158 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 523 रन बना चुके हैं।

जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की बात करें तो वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद हो सकते हैं। नूर इस सीजन अब तक 20 विकेट निकाल चुके हैं और वह पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अगर नूर इस मुकबले में 4 से 5 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहते हैं तो फिर वह एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे

ये भी पढ़ें- ''अब कोई नहीं बोल रहा कि रिकी पोंटिंग मैच जीत रहा है'', श्रेयस अय्यर का क्रेडिट खाने पर गौतम गंभीर को सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने Virat Kohli के फैंस को बताया नकली! एमएस धोनी पर बयान देते हुए साधा निशाना

Tagged:

IPL 2025 CSK vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.