CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, आंकड़े दे रहे हैं गवाही, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
Published - 19 May 2025, 06:37 PM

Table of Contents
CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई-राजस्थान (CSK vs RR) पहले ही आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, जिसके बाद यह मुकाबला औपचारिकता मात्र ही खेला जाएगा।
अंक तालिका में जहां राजस्थान 6 जीत के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स इतने ही अंकों के साथ 10वें पायदान पर बनी हुई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है।
CSK vs RR में कांटे की टक्कर

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के लिए आईपीएल 2025 का सत्र एक समान ही रहा है। जहां राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चोट के चलते टीम में अंदर बाहर होते रहे तो चेन्नई के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कोहनी की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली, लेकिन परिणामों में वह बदलाव नहीं कर सके। आईपीएल इतिहास में चेन्नई और राजस्थान ने आपस में कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें 16 बार येलो आर्मी ने बाजी मारी है तो 14 मैच में राजस्थान (CSK vs RR) ने धोनी एंड कंपनी को शिकस्त का स्वाद चखाया था। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था। आंकड़ों में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है।
पिछले पांच में राजस्थान भारी
हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी दिख रहा है, लेकिन अंतिम पांच मैचों में राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ एकतरफा बढ़त बनाए हुई है। पिछले पांच मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि चेन्नई ने सिर्फ 1 बार बाजी मारी है। इस सीजन राजस्थान को एक बार 6 रन से हरा चुकी है। वहीं, चेन्नई ने साल 2024 में आखिरी बार राजस्थान को पराजित किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान अपनी इस बढ़त को कायम रखती है या फिर धोनी की सेना राजस्थान के किले को ढहा देती है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
ये भी पढ़ें- CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, टीम में कीवी खिलाड़ी की एंट्री
ये भी पढ़ें- CSK vs RR: चेन्नई या राजस्थान कौन करेगा पावर प्ले में रनों की बारिश, RR के जीतने की कितनी उम्मीद, देखें मैच प्रडिक्शन
Tagged:
CSK vs RR IPL 2025