CSK vs RR: अपनी इज्जत के लिए खेलेंगे चेन्नई-राजस्थान, कौन ढूंढेगा ज्यादा सवालों के जवाब, यहां जानिए मैच से जुड़ा सब कुछ
Published - 19 May 2025, 08:21 PM | Updated - 19 May 2025, 08:24 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच भिड़ंत होने वाली है। मौजूदा सीजन में चेन्नई और राजस्थान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही जिसके चलते उन्हें प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वहीं, दिल्ली में होने वाली इस भिड़ंत में दोनों टीमें सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इस लेख के जरिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में…
CSK vs RR: सम्मान की लड़ाई लड़ेगी राजस्थान-चेन्नई

आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को दिल्ली में एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शुरू होगा। एमएस धोनी और संजू सैमसन के लिए ये मुकाबला सम्मान की लड़ाई से कम नहीं होगा। अपने पिछले मैच के फ्लॉप प्रदर्शन से दोनों ही टीमों ने दर्शकों को खासा निराश किया है। इसलिए अब इनकी नजरें जीत हासिल कर अपनी प्रतिष्ठा बचाने पर होगी। हालांकि, ये राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 का आखिरी मैच है।
CSK vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 30 मुकाबलों में चुनौती दी है। इस दौरान उसके हाथ 16 जीत लगी, जबकि 14 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस बीच एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। हालांकि, दोनों टीमों के दरमियान हुए अंतिम पांच मैच की बात की जाए तो इस दौरान राजस्थान के दबदबा देखने को मिला है। आरआर ने सीएसके को चार मैच में मात दी है। वहीं, सुपर किंग्स महज एक जीत ही हासिल कर पाई।
CSK vs RR: मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
यशस्वी जायसवाल बनाम रविचंद्रन अश्विन
भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2025 में बल्ला जमकर गरजा है। वह फिलहाल 13 मैचों में 523 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल विस्फोटक बल्लेबाजी करना चाहेंगे। हालांकि, इस दौरान उनका सामना अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से होगा, जो उन्हें आउट करने की फिराक में होंगे।
डेवाल्ड ब्रेविस बनाम वानिंदु हसरंगा
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
CSK vs RR: वेदर-पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच (CSK vs RR) की मेजबानी की जिम्मेदारी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। रविवार को यहां हुए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में भी खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर रन बरसे थे।
इसके अलावा स्पिनर्स के लिए भी ये पिच काफी मददगार रहती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि, खिलाड़ियों को दिल्ली की भारी गर्मी से जूझना पड़ सकता है। अनुमान है कि मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
CSK vs RR मैच के लिए ऐसी हो सकती है चेन्नई-राजस्थान की प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI
यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली कौन-सी होगी चौथी टीम?
Tagged:
CSK vs RR IPL 2025 MS Dhoni