चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 19वां मैच खेला जाने वाला है। ये मैच धमाकेदार होने तो होने ही वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच जीत कर आ रहे हैं। विराट-धोनी की ये टीमें इस बार जिस लय में हैं, ऐसे में जब आमने-सामने आएंगी, तो देखना दिलचस्प होगा कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम के बारे में बताते हैं।
ओपनिंग जोड़ी में हो सकती है बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पिछले चार मैचों में लगातार जीतकर आ रही है। वहीं यदि टीम के लास्ट मैच की बात करें, जिसमें राजस्थान के सामने तो टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल ने पूरे 10 विकेट से जीत दिलाई थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की RCB इस ओपनिंग जोड़ी में बदलाव के बारे में सोचेगी भी नहीं।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है। CSK की टीम फाफ डु प्लेसिस व रितुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने भी शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में ये टीम भी ओपनिंग जोड़ी में छेड़छाड़ करने के बारे में बिलकुल नहीं सोचने वाली है।
पिछले मैचों में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। यदि पिछले मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 4 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है, तो वहीं आरसीबी बैक टू बैक 4 मैच जीत सकती है।
चेन्नई ने पिछले मैच में कोलकाता को एक रोमांचक मैच में 18 रन से मात दी थी और शुरुआत से ही अपना पलड़ा भारी रखा था। आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान को 10 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया था। ये दोनों ही टीमें इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती हैं दोनों टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, केन रिचर्ड्सन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर।