CSK के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली को मिली बुरी खबर, छिन सकती है IPL 2025 की ट्रॉफी
Published - 03 May 2025, 09:21 PM

RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से होगा रहा है। यह मैच आरसीबी के गढ़ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले मेजबान आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। मगर चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली को एक बुरी खबर भी मिली है। कोहली के लिए खबर इतनी बुरी है कि इसके चलते उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताब से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
कोहली को मिली बुरी खबर

चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली समेत सभी आरसीबी (RCB vs CSK) फैंस को करारा झटका दिया है। दरअसल, टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह अंतिम एकादश में लुंगी एन्गिडी को शामिल किया गया है। टॉस के बाद पाटीदार ने इस बात की जानकारी दी।
हालांकि, वह यह मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं इसपर कप्तान ने स्पष्ट कुछ नहीं कहा है लेकिन टॉस के बाद जोश हेजलवुड मैदान पर लंगड़ाकर चलते दिखाई दिए थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इंजरी के चलते वह यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने यह कहा है कि उन्हें कंधे पर चोट लगी है। मगर उनकी यह इंजरी कितनी गंभीर है इसपर अभी तक टीम प्रबंधन की ओर से पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही वह आगे के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसपर भी सवाल या निशान बने हुए हैं।
आरसीबी को लग सकता है करारा झटका
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गेंदबाजी विभाग आईपीएल 2025 में काफी संतुलित लग रहा है तो वहीं जोश हेजलवुड लगातार अपनी टीम को विकेट निकाल कर दे रहे हैं। इस सीजन हेजलवुड ने 10 मैच में 17.28 की दमदार औसत से कुल 18 विकेट हासिल किए हैं। जबकि पर्पल कैप की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। अगर हेजलवुड अगले मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो यह फिर आरसीबी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। वहीं, हेजलवुड की गैरमौजूदगी में आरसीबी (RCB vs CSK) का इस साल खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: पावर प्ले में आएगी बल्लेबाजों की आंधी या गेंदबाजों ईडन गार्डंस में मचाएंगे गदर, यहां देखें मैच प्रेडिक्शन
ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, रजत पाटीदार ने स्टार गेंदबाज को ड्रॉप कर इस खिलाड़ी को दिया मौका
Tagged:
RCB vs CSK Virat Kohli Josh Hazlewood IPL 2025