ऋतुराज के इस दांव ने RCB को किया तहस-नहस, CSK ने 6 विकेटों से दी मात, जीत से की IPL 2024 की शुरुआत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs RCB: ऋतुराज के इस दांव ने RCB को किया तहस-नहस, CSK ने 6 विकेटों से दी मात, जीत से की IPL 2024 की शुरुआत

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 6 के नुकसान पर 174 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 176  रन बनाए। परिणामस्वरूप, टीम ने 6 विकेट से मुकाबला पर कब्जा किया। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की समझदारी के चलते टीम मैच जीतने में सफल रही। 

मुस्तफिजुर रहमान ने झटके 4 विकेट

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। हालांकि, कप्तान और सलामी बल्लेबाज फ़ाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और खूब रन बटोरें। उन्होंने 23 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाए। लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान ने रचिन रवींद्र के हाथों आउट करवाया।
  • फ़ाफ डु प्लेसिस के पवेलीयन वापिस लौटते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) की टीम बिखरती नजर आई। रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठें। ऐसे में जहां सभी की उम्मीदें पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी थीं, वह भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।
  • चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने समझदारी दिखाई और मुस्ताफिजुर रहमान के हाथ एक बार फिर गेंद थमाई और उन्होंने विराट कोहली का विकेट टीम को दिलाया। इसके बाद उन्होंने कैमरन ग्रीन की पारी को खत्म किया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आधी टीम 78 रन के स्कोर पर पवेलीयन लौट गई।

CSK vs RCB: अनुज रावत-दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने मचाया धमाल

  • अंत में दिनेश कार्तिक (38) ने एक छोर पर खड़े रहकर खेलना शुरू किया और उनका साथ देते हुए अनुज रावत (48) ने भी छक्के और चौके लगाना शुरू कर दिया और तेज़ गति से रन बनाने लगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी हुई। 
  • नुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। 
  • लेकिन ये रन भी आरसीबी को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे, खुद दिनेश कार्तिक ने भी अपनी पारी खत्म करने के बाद माना कि शुरुआती के मुताबिक 10 से 15 रन कम बने हैं।
  • लिहाजा अगर वो 10 से 15 रन अधिक होते तो मैच किसी भी करवट बैठ सकता था।

CSK vs RCB: ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी की धाकड़ शुरुआत 

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र भी 15 गेंदों पर 37 रन ही बना सके।
  • रचिन रविंद्र ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जमाए। ऋतुराज गायकवाड को यश दयाल ने कैमरन ग्रीन के हाथों आउट करवाया। रचिन रवींद्र का विकेट करन शर्मा के नाम रहा। रजत पाटीदार ने उनका कैच लपका।
  • अजिंक्य रहाणे 19 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन ही बना पाए। कैमरन ग्रीन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें कैच आउट किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने अजिंक्य रहाणे और डेरील मिचेल का शिकार किया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 27 रन और 22 रन का योगदान दिया।
  • अंत में इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने अपना प्रभाव दिखाया और धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहें।

ऋतुराज गायकवाड के दांव ने उड़ाई RCB की धज्जियां

  • ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी कप्तानी के डेब्यू में ही यादगार जीत दर्ज की, उनके एक फैसले ने पूरे मैच के रुख को पलट कर रख दिया। पारी के 5वें ओवर से पहले फाफ डुप्लेसिस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।
  • ऐसे में ऋतुराज ने 24 गेंदों के बाद मुस्तफिजुर रहमान को गेंद थमाई। उन्होंने फाफ, विराट, मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन को आउट कर आरसीबी की बल्लेबाजी को तोड़ कर रख दिया। रहमान ने अपने 4 ओवर के कोटे में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli ipl CSK vs RCB IPL 2024