CSK vs PBKS: आईपीएल 2022 की लीग चरण का 11वां मैच आज यानी रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टूर्नामेंट के दो किंग्स यानी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) आमने-सामने होने वाले हैं। मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए, जहां टॉस का सिक्का उछलकर CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा के पक्ष में गिरा है। इसके बाद उन्होंने PBKS को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी CSK
Match 11. Chennai Super Kings won the toss and elected to field. https://t.co/KuyWixhr78 #CSKvPBKS #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022
CSK vs PBKS सीजन के 11वें मैच में दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हार कर उतरने वाली है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वहीं रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) आईपीएल 2022 में अभी तक अपनी पहली जीत की राह तलाश रही है। चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइनट्स के सामने 210 रन बना कर भी हारा था। जिसके बाद चेन्नई की टीम में अब क्रिस जोर्डन की एंट्री हुई है, वहीं पंजाब ने जितेश शर्मा और वैभव अरोड़ा को मौका दिया है।
CSK vs PBKS मैच में कैसा है पिच का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होने वाली पिच (Pitch) की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा। यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बैटिंग करने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
ब्रेबोर्न की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना कम होती है। इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में एक बात स्पष्ट है कि इस पिच पर बड़ा स्कोर आसानी से हासिल किया जा सकता है। विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगा और आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद भी देगी।
CSK vs PBKS मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, क्रिस जोर्डन।
पंजाब किंग्स (PBKS) – मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।