IPL 2022: IPL 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच रविवार 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पंजाब ने इस सीज़न 2 में से 1 मैच में सफलता हासिल की है. वहीं अब तक CSK इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. हालांकि दोनों टीमों की कमान इस बार नए कप्तानों के हाथों में है. ऐसे में इस सीज़न होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच काफी खास होने वाला है. इसी के साथ जानते हैं कि CSK vs PBKS मैच में दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी क्या रहने वाली है.
Chennai Super Kings Opening Pair
ऋतुराज गायकवाड़-रॉबिन उथप्पा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती 2 मुकाबलों में 2 अलग-अलग सलामी जोड़ियों के साथ पारी का आगाज़ किया है. कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में जहां ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे पारी का आगाज़ करने आए थे. वहीं दूसरे मैच में गायकवाड़ के साथ अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को आजमाया गया था जो इस पोजीशन पर खुद को साबित करने में सफल रहे थे.
हालांकि पहले मैच में चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही. लेकिन, दूसरे मैच में सलामी जोड़ी के बीच हुए बदलाव का असर दिखा और सीएसके को सही शुरूआत मिली. इस बीच पिछले साल के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ जरूर फेल रहे.
पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और दूसरे मैच में खराब तालमेल के चलते रन आउट का शिकार होना पड़ा. अभी तक उन्होंने अपने दोनों मुकाबलों में ही काफी खराब प्रदर्शन किया है. लेकिन, CSK अपने इस टैलेंटेड खिलाड़ी को एक और मौका ज़रूर देना चाहेगी. क्योंकि ऋतुराज एक क्लास खिलाड़ी हैं और वो पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना भी बखूबी जानते हैं. वहीं रॉबिन उथप्पा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी. पहले मिडिल ऑर्डर और अब ओपनिंग में भी अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं. ऐसे में तय है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ भी सीएसके (CSK vs PBKS) ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी के साथ ही पारी का आगाज़ करना चाहेगी.
Punjab Kings Opening Pair
शिखर धवन-मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स का ओपनिंग पेयर इस सीज़न (IPL 2022) काफी ज़बरदस्त रहा है. शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी पंजाब के लिए इस आईपीएल में काफी असरदार साबित हो सकती है. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में इसका हमें नजरा भी देखने को मिला है. शिखर धवन और मयंक अग्रवाल दोनों मिलकर आरसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगा रहे थे. दोनों के बीच में 71 रन की अच्छी साझेदारी भी देखने को मिली थी.
शिखर और मयंक को बड़े-बड़े हिट्स लगाने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेशन कैसे करना है इसकी अच्छी समझ है. यह दोनों बल्लेबाज़ बखूबी जानते हैं कि पारी को कैसे आगे लेकर जाया जाता है. ऐसे में पंजाब अपनी इस जोड़ी को बिलकुल नहीं बदलना चाहेगी. हालांकि शुक्रवार को खेले गए मैच में ये जोड़ी फ्लॉप रही थी. लेकिन, एक मैच के आधार पर यह कहना सही नहीं होगा कि इस सलामी जोड़ी का दमखम फीका हो गया है. इसलिए सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ही पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे.