CSK vs MI: आज यानी गुरुवार को आईपीएल 2022 के 59वें मैच में लीग की 2 सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है। मौजूदा सीजन दोनों टीमों के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं गुजरा है लेकिन जब भी येलो आर्मी और पलटन का आमना-सामना होता है तो दर्शकों को ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलता है।
आज का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में टॉस का सिक्का गिरा था। जिसके बाद उन्होंने पहले पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब से कुछ देर बाद 7:30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी MI
#MumbaiIndians have won the toss and they will bowl first against #CSK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2022
Live - https://t.co/WKvmUFxvMF #CSKvMI #TATAIPL pic.twitter.com/aer2yME8wZ
इस सीजन लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही दोनों टीमों का ये दूसरी बार आमना-सामना होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में सफर सिर्फ लीग सटेज तक सीमित है, लेकिन चेन्नई अभी भी आंकड़ों के अनुसार प्लेऑफ़ की रेस में जीवित है। गौरतलब है कि इसी साल हुई पिछली भिड़ंत में सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी की बदौलत जीत दर्ज की थी, इस बार एमआई के पास बदला लेने का अच्छा मौका है। इसके लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग एलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए किरोन पोलार्ड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
CSK vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच की राइवलरी आईपीएल के पहले सीजन से ही चलती आ रही है। टूर्नामेंट की ये 2 सबसे बड़ी टीम जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तो खिलाड़ियों के साथ ही फैंस के बीच भी इस मुकाबले का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है। एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी के दांव पेंच की भी अपनी अलग राइवलरी है। लेकिन, इस बार दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने जैसा रहा है।
अगर बात की जाए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड मुकाबलों की तो मुंबई काफी आगे नजर आती है। लेकिन, इस सीजन में सीएसके पलड़ा भारी रहा है. वहीं आईपीएल में अब तक ये दोनों टीमें 33 बार एक दूसरे के खिलाफ हुंकार भरी हैं. इनमें से 19 बार मुंबई ने दांव जीता है। जबकि 14 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है, ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज CSK vs MI के बीच ये फासला बढ़ता है या कम हो जाता है।
CSK vs MI मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - रुतुराज गायरवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महीश तीक्षाणा, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी।
मुंबई इंडियंस (MI) - ईशान किशन, (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, डैनियल सैम्स, ऋतिक शोकीन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और राइली मेरेडिथ।